पंजाब के छोटे कैप्टन संधू की हार में कांग्रेसियों के जीत के जश्र को किया फीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब के छोटे कैप्टन संधू की हार में कांग्रेसियों के जीत के जश्र को किया फीका

पंजाब के 2019 में हुए 4 विधानसभा उपचुनावों के दौरान भले ही कांग्रेस ने रणनीति पर चलते 3

लुधियाना : पंजाब के 2019 में हुए 4 विधानसभा उपचुनावों के दौरान भले ही कांग्रेस ने रणनीति पर चलते 3 सीटों पर अकाली-भाजपा को पटकनी देते हुए जीत हासिल की है किंतु दाखा विधानसभा से कैप्टन अमरेंद्र सिंह के विश्वासनीय रणनीतिकार समझे जाने वाले कैप्टन संदीप संधू की अकाली नेता मनप्रीत अयाली के हाथों हुई हार ने कांग्रेसियों को गहरे जख्म दिए है। कैप्टन संदीप संधू ने दाखा इलाके के लोगों द्वारा दिए गए फतवे का धन्यवाद करते हुए स्पष्ट किया कि कांग्रेसी आगु और कार्यकर्ता चुनाव के दौरान सरकार की नीतियां लोगों तक पहुंचाने में असफल रहें है। इसके बावजूद वह स्वयं को हार के लिए जिम्मेदार मानते है। 
केबिनेट मंत्री भारतभूषण आशु द्वारा बुलाई गई मीडिया कांफ्रेस के दौरान बातचीत करते हुए संधू ने यह भी कहा कि वह लोगों द्वारा उनके विरूद्ध दिए गए परिणामों को सिर मत्थे परवान करते है और अगले अढाई सालों तक लोगों की सेवा के लिए दाखा हलके में उपस्थित रहेंगे। 
उन्होंने दावा किया कि इस समय के दौरान वह दाखा में विकास की लहर चलाकर नूहर बदल देंगे। उन्होंने लोगों द्वारा दिए गए प्यार के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वक्त में कही ना कही वोटरों के दिलोदिमाग पर वायदा पूरा ना करने की शिकायत रही है, चाहे वो पूर्व विधायक एचएस फुलके के कारण रहे हो। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार के प्राप्त वोटों की संख्या दुगुनी की है। 
कैप्टन संधू ने यह भी कहा कि दाखा इलाके को कभी नशेडिय़ों और गुंडागर्दी के नाम से जाना जाता रहा है लेकिन वह स्पष्ट करते है कि इस बार ऐसा नहीं होगा। बल्कि इलाके के नौजवानों को काम पर लगाकर विकास की लहर चलाई जाएंगी।    कैप्टन संधू ने बताया कि इस हार की पार्टी द्वारा समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, मेयर बलकार सिंह संधू, विधायक संजय तलवार समेत अन्य आगु उपस्थित थे।
–  सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।