पंजाब में कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

पेट्रोल व डीजल की कीमतों को लेकर काग्रेसियों ने लुधियाना,जगराओं , जालंधर के अलावा सूबे भर के 117

लुधियाना-जगराओ : पेट्रोल व डीजल की प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही कीमतों तथा महंगाई को ले कर समूह काग्रेसियों ने आज लुधियाना, जगराओं और जालंधर के अलावा सूबे भर के 117 विधानसभा हलकों में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पैट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को वापस करवाने की मांग को लेकर खिलाफ पंजाब कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शनों के तहत आज प्रदेश के हर विधानसभा हलके में रौष प्रदर्शन किए जा रहे है। जबकि लुधियाना के कांग्रेस वर्करों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पैट्रोल डीजल की कीमतों में हुई भारी वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए मोदी सरकार का पुतला भी फूका।

इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार केवल पांच परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है। पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों ने महंगाई से आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लोगों के वेतन कम और उनपर महंगाई का बोझ काफी बढ़ गया है। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है। देश में महंगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल पदाथरें में बेतहाशा मूल्य वृद्धि से देश ही जनता बेहाल है। बातें बनाकर केंद्र की सत्ता हथियाने वाली भाजपा का बड़बोलापन ही अब उसके पतन का कारण बनेगा। सरक ार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब को ढीला कर दिया है। पिछले 10 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे विपक्ष के नेताओं समेत किसानों और आम आदमी में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा व्याप्त हो गया है।

उधर जालंधर में भी डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में आज काग्रेसी विधायक ों ने अपने-अपने हलकों में केंद्र की मोदी सरकार के पुतले फूंके। विधायक राजेंद्र वेरी अपने समर्थकों के साथ मोदी सरकार का पुतला जलाते हुए इसी तरह विधायक बाबा अवतार हेनरी ने अपने हलके में और विधायक सुशील रिंकू ने अपने हलके में केंद्र सरकार के पुतले जलाए।

– रीना अरोड़ा

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।