लुधियाना : पटियाला जेल की फांसी चकियों में दो दशकों से सजा काट रहे आतंकी बलवंत सिंह राजोआणा की केंद्र सरकार द्वारा फांसी के बदले सज़ा माफी को लेकर कांग्रेस को अपना मत साफ़ करना चाहिए। इस मामले में अभी तक सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के ब्यान आपस में नहीं मिल रहे हैं। इसलिए कांग्रेस को खुद का मत साफ़ करना पड़ेगा। यह कहना था पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के महासचिव विक्रमजीत सिंह मजीठिया का।
उन्होंने दावा किया कि दाखा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से ही कुछ गुंडा तत्वों को विधानसभा दाखा में लाना शुरू कर दिया है। यही नहीं, दाखा उपचुनाव के लिए एक ऐसे एस एच ओ को तैनात किया गया है जोकि पिछले पंचायत चुनाव में कांग्रेस की तरफ़ से लोगों को धमकियां भी देता रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह चुनाव आयोग को शिकायत भी करेंगे।
शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया है कि दाखा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार कैप्टन संदीप संधू को जिताने के लिए धक्केशाही करने का प्रयास कर रही है जिसके चलते कई आरोपों का सामना कर रहे एसएचओ प्रेम सिंह को दाखा थाने का इंचार्ज लगाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने सरकार पर बीते अढाई सालों में लोगों से किया कोई भी वादा पूरा न करने व विधायकों के इस्तीफे लेने में पक्षपात करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पुलिस का दुरुपयोग करके उप चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है, लेकिन अकाली दल ऐसा होने नहीं देगा। सरकार ने बीते अढाई सालों के दौरान अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उप चुनाव का ऐलान होने के तुरंत बाद कई आरोपों का सामना कर रहे इस्पेक्टर प्रेम सिंह को दाखा का एसएचओ क्यों लगा दिया गया। जिस मामले में वे चुनाव आयोग से भी मिलेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसएचओ कांग्रेस पार्टी से संबंधित है और उसका बेटा ब्लॉक समिति के लिए कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुका है। जिसकी तैनाती चुनावों का एलान करने के बाद की गई है। उन्होंने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर उनकी द्वारा अपनाए गांव इसेवाल के मामले में शहीदों से धोखा करने का आरोप लगाया, जो फ्लाइट लेफ्टिनेंट शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों का गांव है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों के इस्तीफे मंजूर करने में सरकार पक्षपात कर रही है।
मजीठिया ने बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने संबंधी कार्य के पास को दोहराया और कहा कि वह उन्हें रिहाई मिलने का भी समर्थन करते हैं। डीजीपी दिनकर गुप्ता द्वारा पुलिस अधिकारियों की तबादला नीति में बदलाव करने बारे सवाल पर उन्होंने सम्बंधित एसएचओ प्रेम सिह को पहले तब्दील करने की मांग की। वहीं पर, पार्टी के सीनियर नेता डॉ दलजीत सिंह चीमा और महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने भी सरकार पर उप चुनाव में धक्केशाही करने सम्बन्धी कई आरोप लगाए।
– सुनीलराय कामरेड