कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर को कांग्रेस पार्टी ने किया निलंबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर को कांग्रेस पार्टी ने किया निलंबित

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले कांग्रेल छोड़ी और अब कांग्रेस ने उनकी पत्नी को पार्टी से निलंबित कर

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले कांग्रेल छोड़ी और  अब कांग्रेस ने उनकी पत्नी को पार्टी से  निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी कांग्रेस ने खुद दी है पंजाब कांग्रेस ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी की है। इसमें बताया गया है कि पार्टी ने पटियाला की अपनी लोकसभा सांसद परनीत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
 बताया जा रहा है कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से लोकसभा सांसद रही परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थीं। जिसके कारण पार्टी ने उन्हें निष्कासित करते हुए ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजा है। कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस बात की पुष्टि की है कि परनीत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।1675426497 amrinder
पार्टी की विरोधी गतिविधियों में थी शामिल 
परनीत कौर के कई करीबी भाजपा में शामिल थे। जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी की मांग थी कि परनीत कौर को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि परनीत कौर कांग्रेस का हिस्सा नहीं हैं। कुछ तकनीकी कारणों और लोकसभा सदस्यता रद्द होने के डर से वह पार्टी नहीं छोड़ रही हैं, लेकिन लोगों का यह मानना गलत होगा कि परनीत कौर पार्टी की सदस्य हैं। साथ ही रंधावा ने कहा था कि परनीत कौर में अगर थोड़ा-सा अत्मसम्मान बचा है तो वो खुद ही पार्टी छोड़ दें।1675426508 kaur
शिकायत मिलने के लिए बाद हुआ फैसला
जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को पीसीसी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने इस बात की शिकायत की है कि परनीत कौर भाजपा की मदद करने के लिए पार्टी के विरोध में कई गतिविधियां कर रही थीं। इसके बाद ही पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।