लुधियाना : पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रवासी भारतीय विशेषकर पंजाबियों को खुला निमंत्रण देते हुए अपनी मातृभूमि पर निवेश के जरिए राज्य के विकास में सरगर्म भूमिका अदा करने के लिए आगे आने का आहवाहन किया। नवजोत सिंह सिद्धू आज लुधियाना के गुज्जरावाला गुरु नानक खालसा कॉलेज कैंपस में शुरु हुई दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रवासी पंजाब साहित्य कांफ्रेंस में मुख्य मेहमान के तौर बोल रहे थे। अलग-अलग देशों से आए हुए प्रवासी साहित्यकार, बुद्धिजीव और लेखकों को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार विशेषकर कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से प्रवासी पंजाबियों का यहां स्वागत है और उनकी समस्याओं के हल के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने विदेशों में बस रहे दो करोड़ प्रवासी पंजाबियों से अपील की है कि वह पंजाब में निवेश करे, पंजाब सरकार उन्हें सहुलतें देने के लिए सिंगल सिस्टम के जरिए भ्रष्टाचार मुक्त माहौल देने के लिए वचनबद्ध है। सिद्धू ने कहा कि राज्य में प्रवासी पंजाब विशेष तौर पर टूरिजम क्षेत्र में निवेश कर राज्य और अपने विकास के लिए नए दरवाजे खोल सकते है। पंजाब जिसने देश में हरि और सफेद क्रांति लाने में अहम भूमिका अदा की है उसे आज जरुरत है कि प्रवासी पंजाब इस राज्य को अब देश का सर्वोच्तम राज्य बनाने के लिए सरगर्म भूमिका अदा करे। उन्होंने पिछली अकाली भाजपा गठबंधन सरकार पर प्रवासी पंजाबियों के हितों की अनदेखी और समस्याों के हल न निकालने का आरोप लगाया।
उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब सरकार की तरफ से प्रवासी पंजाबियों के नाम पर किसी यूनिर्वसिटी में चेयर स्थापित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से अगले पांच सालों में गुज्जरावाला गुरु नानक खालसा कॉलेज में प्रवासी साहित अध्यन केंद्र स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपये ग्रांट देने का भी ऐलान किया।
समारोह के पश्चात सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लुधियाना नगर निगम चुनाव संबंधी कांग्रेस पार्टी की पूरी तैयारी है। उम्मीदवारों को पार्टी टिकट हल्के के विधायकों की सलाह के मुताबिक ही दी जाएगी। उन्होंने दावे के साथ कहा कि कांग्रेस पार्टी जालंधर, पटियाला और श्री अमृतसर साहिब नगर निगम की तरह लुधियाना में भी जीत प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि लोग लुधियाना शहर के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को वोट डालेंगे।
इस अवसर पर सिद्धू ने आरोप लगाया कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार में एनआरआई समय के साथ धक्का के साथ धक्का हुआ । उनकी संपत्तियों को कब्जाया गया। सिंगल विंडो सिस्टम के नाम पर उन्हें लूटा गया। कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह की ओर से इस्तीफा देने के मामले में उन्होंने कहा कि कहा कि अभी यह अखबारी बातें हैं बातें हैं बातें हैं उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। बाकी फैसला हाईकमान को करना है और वह पूरी जानकारी मिलने के बाद ही बता सकते हैं।
लुधियाना नगर निगम चुनावों निगम चुनावों की तारीख को लेकर उन्होंने कहा कि यह 3 से 20 फरवरी के मध्य हो सकती हैं। पार्टी के उम्मीदवारों पर उन्होंने कहा कि इस पर फैसला विधायकों की राय के बाद दिया जाएगा जाएगा। जबकि विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पार्षद सत्ता में आएंगे तो अपने आप ग्रांट आ जाएगी जाएगी। अमृतसर में भी करीब 300 करोड़ पर की 300 करोड़ पर की पर करीब 300 करोड़ पर की भी करीब 300 करोड़ पर की 300 करोड़ पर की पर करीब 300 करोड़ पर की ग्रांट आ चुकी है और लुधियाना में भी विकास कार्य शुरू हो जाएंगे हो जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम अकाली-भाजपा के पार्षदों को ग्रांट नहीं देंगे।
राणा गुरजीत के मामले में अकाली भाजपा द्वारा पंजाब सरकार को घेरे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पहले ये विधानसभा चुनाव हारे फिर गुरदासपुर उपचुनाव हारे और अब हम पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा द्वारा राज्य में लगाए धरनों पर उन्होंने कहा कि जब वह इनके साथ है ये 23 में से 19 अर्थात 85 प्रतिशत सीटें लेकर आए थे और अब 3 तक सीमित होकर रह गए हैं। इन्हें लोगों ने हराया है और ये हम पर इल्जाम लगा रहे हैं। इस मौके पर विधायक भारत भूषण आशु, संजय तलवाड़ और बड़ी संख्या में प्रमुख लोग हाजिर थे।
– सुनीलराय कामरेड
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।