अमृतसर : राहुल ने दरबार साहिब में टेका माथा, CM चन्नी और सिद्धू भी रहे मौजूद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर : राहुल ने दरबार साहिब में टेका माथा, CM चन्नी और सिद्धू भी रहे मौजूद

अमृतसर पहुंचे राहुल ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद समर्थकों संग लंगर झका। इस दौरान उनके

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। अमृतसर पहुंचे राहुल ने आज स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद समर्थकों संग लंगर झका। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद रहे।
खराब मौसम के चलते राहुल के कार्यक्रम में देरी हुई है। तय से थोड़ी देर से अमृतसर पहुंचे राहुल की अगवानी मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू, दोनों उप मुख्यमंत्री ओनी सोनी तथा सुखजिंदर रंधावा, सांसद औजला और अधिकांश पार्टी उम्मीदवारों ने की। 
दरबार साहिब के बाद जलियांवाला बाग और बाल्मिकी मंदिर जाएंगे राहुल
एयरपोर्ट से दरबार साहिब पहुंचे राहुल ने मत्था टेका और समर्थकों संग लंगर भी खाया। दरबार साहिब से उनका जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और बाल्मिकी मंदिर जाने का कार्यक्रम है। उसके बाद उनका जालंधर में कार्यक्रम है लेकिन उनके देरी से आने के कारण और यहां के कार्यक्रमों में समय लगने के कारण वह जालंधर में पंजाब फतेह रैली को संबोधित करेंगे। 
राहुल वर्चुअल रैली को संबोधित करते समय राज्य के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे तथा चुनाव के हालात का जायजा भी लेंगे। फतेह रैली को संबोधित करने के साथ राहुल पंजाब में चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार उनके आने से कांग्रेस में आपसी मतभेद दूर करने, पार्टी की मजबूती और प्रचार को बल मिलेगा। लंबे समय से अंतरकलह से जूझ रही कांर्ग्रेस को संबल मिलने से एकजुटता आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।