कांग्रेस सरकार रोजगार मेले के नाम पर नौजवानों को कर रही है गुमराह - डॉ चीमा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस सरकार रोजगार मेले के नाम पर नौजवानों को कर रही है गुमराह – डॉ चीमा

डॉ दलजीत सिंह चीमा ने आज लुधियाना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार रोजगार

लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व केबिनेट मंत्री बतौरे पार्टी ओवजरवर डॉ दलजीत सिंह चीमा ने लुधियाना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार रोजगार मेलों के नाम पर नौजवानों और समूह पंजाबियों को गुमराह कर रही है। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह चुनावों से पहले किए गए वायदे पूरे होते ना देखकर अब झूठ और फरेब का सहारा ले रह्वहे है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसी भी विदेशी कंपनी या सरकार के साथ रोजगार देने का समझौता किया है तो स्पष्ट करें।

शिरोमणि अकाली दल की ओर से आज लुधियाना में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें आसपास के गांवों और कस्बों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आने वाले इलेक्शन मैं वर्करों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की गई है जिसमें हर पार्टी के वर्कर वह कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने का कार्य सौंपा गया है ताकि 2019 के इलेक्शन में पार्टी की जीत हो सके।

सात समुद्र पार होने जा रहे ‘ जनमत 20-20’ पर पंथक संगठनों ने उठाएं सवाल

डॉ बलबीर सिंह द्वारा सुखपाल खैरा को पद से हटाए जाने पर सिमरजीत सिंह बैंस को मुख्य दोषी बताने पर चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ एक ही आदमी से डर गई तो इस पार्टी का क्या बनेगा उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी पार्टी में बैंस से डर ना कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े करता है। सिटी सेंटर मामले में उन्होंने बोलते हुए कहा कि कंप्लेंट करता भी इन्हीं का है और सरकार भी इनकी है कहा कि कहीं ना कहीं केस खत्म करने में सरकार तो सफल हो ही जाएगी।

सरकार द्वारा विदेशों में रोजगार दिलवाने पर उन्होंने कहा कि सरकार हर मामले में फेल हुई है उन्होंने कहा कि विदेशों में भेजकर नौजवानों को नौकरी दिलाना कहीं ना कहीं ट्रैवल एजेंटों वाला काम हो रहा है जिससे नौजवान भी काफी परेशान हो सकते हैं उन्होंने कहा कि पंजाब में नौजवानों को नौकरी दी नहीं जा रही तो विदेशों में क्या नौकरी देंगे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।