CM मान का ऐलान, जेलों में खत्म होगा VIP कल्चर, लापरवाही पर नपेंगे अफसर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM मान का ऐलान, जेलों में खत्म होगा VIP कल्चर, लापरवाही पर नपेंगे अफसर

भगवंत मान ने कहा कि जेल कर्मचारियों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए जेलों के सभी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेलों से वीआईपी कल्चर खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जेल कर्मचारियों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए जेलों के सभी वीआईपी कमरों को जेल प्रबंधन ब्लॉक में परिवर्तित किया जाएगा। इसके साथ ही जेल में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि वीआईपी कल्चर को समाप्त करने के लिहाज से, जेल कर्मचारियों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए जेलों के सभी वीआईपी कमरों को जेल प्रबंधन ब्लॉक में परिवर्तित किया जाएगा। जेल में लापरवाही के मामले में संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमने जेल परिसर से गैंगस्टरों के 710 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। हमने न केवल मोबाइल फोन जब्त किए, बल्कि अंदर फोन रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एफआईआर भी हो रही है…हमने कुछ अधिकारियों को सस्पेंड भी किया है।
‘गन कल्चर’ को लेकर पंजाबी सिंगर्स को मान की चेतावनी
इससे पहले पंजाब के गानों में गन कल्चर को लेकर सीएम भगवंत मान ने सख्त रवैया दिखाया था। भगवंत मान ने उन गायकों को चेतावनी दी जो कथित तौर पर अपने गीतों के जरिये गन कल्चर को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने इस तरह के चलन को अस्वीकार्य करार दिया और कहा कि इसमें शामिल लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।