CM भगवंत मान ने किसानों की बैठक को गुस्से में छोड़ा, बोले 'जाओ करते रहो धरना' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM भगवंत मान ने किसानों की बैठक को गुस्से में छोड़ा, बोले ‘जाओ करते रहो धरना’

किसानों की बैठक में सीएम भगवंत मान का गुस्सा फूटा

पंजाब में सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं के बीच बैठक हुई। बैठक के दौरान कुछ मांगों पर तीखी बहस हुई, जिससे मुख्यमंत्री गुस्से में बैठक छोड़कर चले गए। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम ने उनकी बेइज्जती की और कहा, “जाओ करते रहो धरना…” इसके अलावा, सीएम ने उनके 5 मार्च के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठाए।

नशा मुक्त Punjab के लिए सरकार की नई पहल, तस्करों पर शिकंजा

इस बैठक से पहले, एसकेएम ने किसानों और मजदूरों की मांगों को लेकर 5 मार्च से चंडीगढ़ में मोर्चा लगाने का ऐलान किया था। बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन बहस के बाद सीएम के बैठक छोड़ने से किसान नेताओं में नाराजगी है।

Punjab सरकार ने NOC जारी नहीं की तो आंदोलन करूंगा: Ravneet Singh Bittu

किसान नेताओं ने बैठक के बाद घोषणा की कि 5 मार्च को चंडीगढ़ में स्थायी मोर्चा लगाया जाएगा, जिसमें फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगें उठाई जाएंगी। बैठक के बाद किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान गुस्से में आकर कहा, “जाओ, करते रहो धरना…” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने कुछ मांगों पर सहमति बनने के बाद भी बैठक छोड़ दी, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।