सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन के संघर्ष को मिली सफलता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन के संघर्ष को मिली सफलता

NULL

लुधियाना : मैला ढुलाई वाले सफ़ाई कर्मचारियों के पुनर्वास के लिए संघर्ष कर रही सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन के संघर्ष सदका लुधियाना के शिनाख्त किये गए,मैला ढुलाई वाले सफ़ाई कर्मचारियों का पुनर्वास नेशनल सफ़ाई कर्मचारी फायनैंस एंड डिवैल्पमैंट निगम की स्कीम के अंतर्गत विजय बैंक की तरफ से सब्सिडी वाला लोन दे कर आरंभ कर दिया गया है।

आज नगर निगम ए जन्म नज़दीक स्थित म्यूनिसिपाल सफ़ाई मज़दूर यूनियन दफ़्तर नज़दीक विजय बैंक की तरफ से जसपाल पुत्र हुक्म चंद को एक आटो ले कर दिया गया जिस की चाबियाँ बैंक आधिकारियों की तरफ से आंदोलन के स्टेट कनवीनर सुभाष विदेश और दूसरे की हाजऱी में सौंपी गई। इस मौके श्री दिसावर ने कहा कि सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का यही मिशन है, कि देश में मैला ढुलाई वाले सफ़ाई कर्मचारियों को इस पेशे से हटा कर दूसरे कामों कारों में लगा कर उन का उत्थान किया जाये।

उन्होंने कहा कि आज लुधियाना के एक मैला ढुलाई वाले का पुनर्वास करवाके संघठन को सफलता मिली है और भविष्य में दूसरे मैला ढुलाई वालों का भी पुनर्वास होगा। श्री दिसावर ने कहा कि सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन ज़मीनी स्तर पर देश में मैला मौका रहे सफ़ाई कर्मचारियों और सीवरमैनों के उत्थान के लिए संघर्ष कर रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। इस मौके महेन्दर कौर जि़ला मैनेजर यह सी फायनैंस निगम और अंशुल दत्त भार्गव मैनेजर विजय बैंक ने सांझे तौर पर कहा कि मैला ढुलाई वाले सफ़ाई कर्मचारियों या उनके आश्रितों के जिन्हे भी केस उन्होंने के पास आऐंगे उन को पहल के आधार पर लोन देके उन का पुनर्वास किया जायेगा। इस मौके दूसरे के इलावा अजैपाल विदेश,प्रशांत मूँग काली,सुनील कुमार,अमित कुमार,रवीन्द्र कुमार,पवन कुमार,अजै कुमार,भक्त तिरखा राम,राम स्वरूप पवार आदि उपस्थित थे ।

– सम्राट शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।