सिटी सैंटर में क्लीन चिट स्वागतयोगय कदम : रवनीत सिंह बिट्टू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिटी सैंटर में क्लीन चिट स्वागतयोगय कदम : रवनीत सिंह बिट्टू

NULL

लुधियाना  : लुधियाना से कांग्रेस पार्टी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सिटी सैंटर के कथित घोटाला केस में सीएम कैप्टन अमरेंद सिंह को क्लीन चिट देना का स्वागत किया है तथा कहा है कि विजिलैंस के इस फैसले से सच्चाई की जीत का संदेश और पक्का हुआ है। बिट्टू यहां लुधियाना फाटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी के समापण दिवस में शामिल होने आए हुए थे, ने कहा कि पिछली सरकार ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह को इस मामले में राजनीतिक हितों को सामने रखकर फंसाया था तथा इस केस में विजिलैंस ब्यूरो पंजाब को उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला, जिसके परिणाम स्वरूप उनको इस झूठे केस में से क्लीन चिट देनी पडी।

उन्होंने कहा कि यह लुधियाना शहर की त्रास्दी ही कहा जा सकता है कि एक महत्वपूर्ण प्रौजेक्ट अकाली भाजपा सरकार ने मिट्टी में मिला दिया। यदि यह प्रोजेक्ट पूर्ण होता तो आज लुधियाना गुडगांव, दिल्ली व नोयडा जैसे शहरों की श्रैणी में शूमार होता।

बिट्टू ने पंजाब सरकार से मांग की कि इस प्रौजेक्ट को मिट्टी में मिलाने वाले लोगों के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए क्योंकि इस प्रौजेक्ट के बंद होने से कई लोगों व कंपनी के पैसे डूब गए है तथा पैसे की भरपाई बादल परिवार से जुर्माने के तौर पर वसूल करके की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपने साथी विधायकों के साथ जल्द ही मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से मिलकर इस प्रौजेक्ट को पुन: शुरू करने की अपील करेंगे ताकि लुधियाना शहर को आर्थिक तौर से मजबूत किया जा सके। इस मौके पर एमपी बिट्टू ने फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन को पांच लाख की ग्रांट का भी ऐलान किया।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।