लुधियाना : समारोह के उपरांत वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने कहा है कि भारतीय हवाई फौज किसी भी खतरे का मुकाबला करन के पूरी तरह से समर्थ है। पत्रकार सममेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना डोकलाम समेत किसी भी क्षेत्र में चीन के मुकाबले अधिक मजबूत स्थिति में है।
उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि चीन के सैनिक वायु साजो सामान भारतीय राडार व्यवस्था की पहुँच से बाहर हैं। उनकें यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में भारतीय हवाई फौज को कोई सर्जीकल स्ट्राईक करने के बारे कहा जाता है तो वह इस लिए भी पूरी तरह से तैयार है।
पत्रकारों की तरफ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय हवाई फौज को और अधिक मजबूत करने के लिए जहाँ 40 राफेल जहाजों की खरीद की जा रही है, वहां ही अन्य साजो सामान भी उच्च तकनीक के साथ लेस किया जा रहा है।
– रीना अरोड़ा