स्लम एरिया के बच्चों को हर माह दिखाई जायेगी प्रेरणादायक मूवी - डंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्लम एरिया के बच्चों को हर माह दिखाई जायेगी प्रेरणादायक मूवी – डंग

गरीब और बेसहारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से श्री हिन्दू न्याय पीठ ने ‘एक

लुधियाना : गरीब और बेसहारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से श्री हिन्दू न्याय पीठ ने ‘एक मुस्कान के दो पल ’ के तहत मल्टीप्लेक्स थिएटर में गरीब बच्चों को फ्री मूवी दिखा कर उनके उदास चेहरे पर मुस्कान लाने का एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है और इसी श्रंखला में बच्चों को मूवी दिखा कर उनको जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा और जनून पैदा किया जा रहा है, ताकि प्रेरणादायक फिल्मों के माध्यम से वह अपने जीवन में कुछ लक्ष्य हासिल कर सके।

हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में मल्टीप्लेक्स थियटर सोलिटर में सूरमां फिल्म दिखाई गयी। पहली बार मल्टीप्लेक्स थियटर में मूवी देख रहे बच्चों ने खूब मौज मस्ती की व मूवी देखने का लुत्फ उठाया। फिल्म के दौरान कई बच्चे सिनेमाहाल के अंदर ही उछलते-कूदते दिखाई दिए। इस अवसर पर गरीब बच्चों को खान-पान की व्यवस्था भी की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में एसपी मलेरकोटला राज कुमार जलोत्रा पहुंचे। उन्होंने बच्चों को खुश देखकर संगठन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिन्होंने कभी सपने में भी मल्टीप्लेक्स थियटर में फिल्म देखने की न सोची हो उनको संगठन हिन्दू न्याय पीठ ने फिल्म दिखा कर उनके जीवन का एक न भूलने वाला तोहफा दिया है और उनके जीवन में यह एक अमिट याद बनी रहेगी।

इस अवसर पर गुरदीप सिंह गोशा ने संगठन का विशेष रूप से सहयोग किया और कहा कि वेदों ग्रंथों में भी नेक कर्म करने को कहा गया है और न्याय पीठ की यह एक बहुत बड़ी सेवा है।

प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि हमारा ऐसा विशवास है की बच्चों का यह दिन उनकी जिंदगी का एक यादगार दिन बनेगा और फिल्म के जरिये उनको जिंदगी में संघर्ष करने की प्रेरणा मिलेगी। न्याय पीठ के सदस्यों ने कहा कि अच्छी फिल्में हमारे मन पर गहरा प्रभाव छोड़ती है इसलिए श्री हिन्दू न्याय पीठ उनको हर महीने प्रेरणा दायक फिल्में दिखाएगे तांकि उनको जीवन में आगे बढऩे में यही फिल्में उनका मार्गदर्शक बने।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।