पंजाब में 30 लाख की फिरौती ना देने पर अपहरण कर बच्चे की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में 30 लाख की फिरौती ना देने पर अपहरण कर बच्चे की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार

मुक्तसर के गांव कोटभाई में 25 नवंबर को बच्चे हरमनदीप का अपहरण किया गया था, जिसके बाद फिरौती

पंजाब के मुक्तसर के गांव कोटभाई में एक बच्चे के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। 25 नवंबर को बच्चे हरमनदीप का अपहरण किया गया था और उसके 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। 
फिरौती की रकम ना मिलने पर बच्चे की हत्या
सूत्रों की मानें तो अपहरण के कुछ दिन बाद ही फिरौती की रकम ना मिलने पर अपहरणकर्त्ताओं ने हरमनदीप की हत्या कर दी थी। लेकिन पुलिस ने जब मुख्य अपहरणकर्ता समेत अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार किया तो उनसे हरमनदीप की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस आरोपियों तक अगर समय रहते गिरफ्तार कर लेती तो हरमनदीप की जान बचाई जा सकती थी। हत्या की खबर के बाद से ही बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।