मुख्यमंत्री अमरिंदर ने किया चरण-स्थल को सब-तहसील बनाने का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री अमरिंदर ने किया चरण-स्थल को सब-तहसील बनाने का ऐलान

NULL

लुधियाना- फतेहगढ़ साहिब : पंजाब की पावन धरती फतेहगढ़ साहिब 3 दिवसीय शहीदी जोड़ मेले में मंगलवार को छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को नमन करने के लिए लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़ के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 5 मुख्य ऐलान किए है। हालांकि कैप्टन अमरेंद्र सिंह महान शहीदों की इस पावन धरती पर एक साधारण श्रद्धालु की भांति आएं थे और गुरू घर में नतमस्तक भी हुए। इस अवसर पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि फतेहगढ़ साहिब की पवित्रता और महानता को देखते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा इस स्थल पर 5 मुख्य उपाय किए जाएंगे जिसके तहत फतेहगढ़ साहिब के लिए नया बस स्टेंड बनाया जाएंगा और सब -डिविजऩ के 55 गाँवों पर अधारित चनार्थल को नयी सब -तहसील बनाने का ऐलान किया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पटियाला से पन्याली तक नये राष्ट्रीय मार्ग का नाम माता गुजरी मार्ग रखने का प्रस्ताव भी नेशनल हाईवे अथारटी को भेजा दिया गया है। मुखयमंत्री श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे और माता गुजरी जी की अतुल शहादत की याद में शहीदी सभा मौके गुरुद्वारा श्री फ़तेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने आए थे। यहाँ यह वर्णनयोग्य है कि फतेहगढ़ साहिब में सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी ने मुग़ल हकूमत के जबर -ज़ुल्म खि़लाफ़ शहादत दी थी। उन्होंने कहा कि इस अद्वितीय शहादत की मिसाल दुनिया भर के इतिहास में कहीं नहीं मिलती और यह शहादत हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिए रहती दुनिया तक प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते मुखयमंत्री ने ऐलान किया कि फतेहगढ़ साहिब में सरहिन्द चोअ के किनारे पक्के करने का रास्ता साफ हो गया है इस लिए 5.71 करोड़ रुपए पहले ही मंज़ूर किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को अमल में लाने के लिए सूबा सरकार ने रेलवे मंत्रालय के साथ बातचीत करके मसले को हल कर लिया। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि सूबा सरकार ने फतेहगढ़ साहिब -सरहिन्द क्षेत्र में सैर सपाटे की ऐतिहासिक स्थानों के विकास के साथ-साथ इसके सुन्दरीकरन के लिए एक विशेष योजना भी तैयार की है।

जिसके अधीन फ़तेहगढ़ साहिब को सैर सपाटा केंद्र के तौर पर विकसित किया जायेगा। पटियाला से पन्याली तक (रोपड़ -फगवाड़ा रोड पर) बरास्ता सरहिन्द -फतेहगढ़ साहिब -बस्सी पठाना -मोरिंडा जाने वाले नये राष्ट्रीय मार्ग सम्बन्धित मुखयमंत्री ने बताया कि इस बारे तजवीज़ नेशनल हाईवे अथारटी को पहले ही सौंपी जा चुकी है। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत, हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा, बस्सी पठाना से विधायक गुरप्रीत सिंह जी.पी. और मोहाली से विधायक बलबीर सिंह सिद्धू भी उपस्थित थे।

इस मौके मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की तरफ से पूछे राजनैतिक सवालों का जवाब देने से इन्कार करते कहा कि वह आज यहाँ सिफऱ् दशम पिता के छोटे साहिबज़ादे और माता गुजरी जी की याद में श्रद्धा और सत्कार भेंट करने आए हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह को गुरुद्वारा साहब में नतमस्तक होने मौके हैड ग्रंथी भाई हरपाल सिंह ने सिरोपा बख़शीश किया। मुख्यमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की पवित्र हज़ूरी में अकाल पुरुष के चरणों में से अरदास के लिए हैड ग्रंथी का धन्यवाद किया। मुखयमंत्री पंजाब ने इस उपरांत पंगत में बैठ कर संगत के साथ गुरू का लंगर भी छका।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।