लुधियाना : जंडियाला गुरु प्रदीप जैन पुलिस चौकी इंचार्ज जंडियाला गुरु सब इंस्पेक्टर सतिंद्रपाल सिंह जो पिछले करीब 3 माह से ड्यूटी कर रहे थे। जब से इन्होंने ने अपना इंचार्ज का पद संभाला था तब से शहर में अमन शांति का माहौल चल रहा था ।
शरारती अनसरो और गुंडागर्दी को नकेल भी सतिंद्रपाल सिंह ने डाली थी। चौकी के अन्य मुलाजिमों ने कहा कि वह करीब 11 बजे अपनी ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे में चले गए थे।
सुबह जब मुलाजिम करीब 6 बजे आए तो उन्हें शाखा ड्यूटी जाना था और उन्होंने ने चौकी इंचार्ज को आवाज लगाई ,काफी आवाजें लगाने के बाद भी कोई आवाज नही जबकि अंदर से दरवाजा को कुंडी लगी हुई थी ।
बरगाड़ी मोर्चे की समाप्ति के ऐलान पर भाई हवारा ने लिखा खत
फिर दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर चौकी इंचार्ज सतिंद्रपाल सिंह की लाश पड़ी हुई थी और बिस्तर पर खून था । यह खबर मिलते ही एस एस पी देहाती परमपाल सिंह और एस पी डी हरपाल सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ने कहा कि उन्होंने ने आत्महत्या कर ली है । इस बात का उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने ने एक बहादुर सिपाही को खो दिया है । विभाग उनको हमेशा याद रखेगा ।
– सुनीलराय कामरेड