ईसाई संगठनों की शिकायत पर फिल्म अदाकार रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईसाई संगठनों की शिकायत पर फिल्म अदाकार रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता व निर्देशक फराह खान के खिलाफ एक विशेष

लुधियाना- अजनाला : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता व निर्देशक फराह खान के खिलाफ एक विशेष वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अजनाला पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ 295-ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। 
जबकि मसीह भाईचारे के नारे ‘हाले लुईयां को गलत शब्दावली के प्रयोग और प्रभु यीशू मसीह के नारे को गलत बोलने पर बटाला, कादिया रोड़ मेथोडिसट चर्च कादिया के बाहर फिल्म अदाकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और उधर गांव वडाला बांगर में मसीह भाईचारे ने इनके पुतले जलाए। इस दौरान मसीह नेताओं ने उक्त तीनों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।’
ईसाइ धर्म से संबंधित लोगों ने पुलिस को दी शिकायत के आधार पर एक वायरल वीडियो भी सौंपी है, जो पुलिस ने साइबर सैल के पास गहनता से जांच-पड़ताल करने के लिए भेजी है। शिकायत कर्ताओं ने तीनों के खिलाफ एक टीवी शो के दौरान समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। 
इसी संबंध में इलाके के डीएसपी अजनाला सरदार सोहन सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि लाइबोटरी टैस्ट की जांच के दौरान वीडियो क्लीपिंग के बोल और अन्य तथ्य सही पाएं गए तो उक्त अभिनेत्रियों को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस स्टेशन अजनाला से वारंट भेजकर तलब किया जाएंगा। 
 बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता व निर्देशक फराह खान के खिलाफ अजनाला थाना पुलिस ने बुधवार रात केस दर्ज किया। ईसाई संगठनों ने आरोप लगाया है कि रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान ने कुछ दिन पहले एक चैनल पर ईसाई समुदाय के खिलाफ अपशब्द कहे थे।
एसएसपी (देहात) विक्रम दुग्गल ने बताया कि ईसाई संगठनों की शिकायत पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फराह खान एक टीवी चैनल पर एक शो की एंकर है। इस टीवी शो के दौरान तीनों ने बाइबल के एक शब्द को लेकर आपत्तिजनक बातें की। 
ईसाई संगठनों द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि शो को होस्ट कर रही फराह खान ने कॉमेडियन भारती और रवीना को एक अंग्रेजी शब्द लिखने को कहा। दोनों ने ब्लैकबोर्ड पर इस शब्द की स्पेलिंग लिखा। यह शब्द पवित्र बाइबल से लिया गया था। रवीना टंडन ने शब्द की स्पेलिंग सही लिखी, लेकिन भारती ने गलत स्पेलिंग लिखा। भारती सिंह इस शब्द का मतलब नहीं जानती थीं। उन्होंने इसका मतलब बताते हुए मजाक उड़ाया जबकि रवीना और फराह भी उनके इस मजाक में शामिल हुईं।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।