लुधियाना में पांच सितारा होटल चैन के मालिक और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना में पांच सितारा होटल चैन के मालिक और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज

NULL

लुधियाना : पंजाब में पांच सितारा होटल चैन रैडीसन ब्लू का धंधा कर रहे होटल मालिक और स्टाफ के खिलाफ पुलिस ने बीती रात बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई को अंजाम देते हुए मामला दर्ज कर लिया। पुलिस कमीश्रर आरके ढोका ने बताया कि होटल में देह व्यापार के साथ-साथ बड़े पैमाने पर गैर कानूनी जुआ खिलाया जाता था। पुलिस द्वारा बीती रात 32 जुआरियों के साथ-साथ 32 लाख रूपए भी बरामद किया है। इसी संबंध में होटल के जरनल मैनेजर को भी आधी रात गिरफतार करके पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।

जानकारी अनुसार फिरोजपुर रोड़ स्थित इस पॉश होटल में पंजाब भर के अन्य शहर जालंधर-अमृतसर-फगवाड़ा-कपूरथला समेत चंडीगढ़ -बरनाला बठिण्डा-फिरोजपुर से भी लोग आते-जाते है। पुलिस ने आधी रात को विश्वासनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार छापेमारी की, जिसमें आरोपियों के साथ-साथ लाखों रूपए की नकदी और मोबाइल भी बरामद किए है। सूत्रों के अनुसार यह लोग चाइनिज डाइज से जुआ खेलते थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एडीसीपी सुरिंद्र लांबा ने ऊपरी आदेशों उपरांत इंस्पेक्टर सुमित सूद व अन्य भारी पुलिस बल को साथ लेकर होटल में रेड की थी। आठवी मंजिल स्थित कमरा न. 833 में सभी जुआरी एक ही कमरे में जआ खेलते पाए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।