मौत बनकर आई कार, सड़क किनारे खड़े किसानों पर चढ़ी कार, 2 की मौत, 3 जख्मी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौत बनकर आई कार, सड़क किनारे खड़े किसानों पर चढ़ी कार, 2 की मौत, 3 जख्मी

NULL

लुधियाना-पटियाला : लंबे समय से कर्ज माफी और बिजली दरों में बढ़ौतरी वापिस लेने संबंधित अन्य कई मुख्य मांगों को लेकर, अपनी मांगों को मनवाने की खातिर चंडीगढ़ में हुई रैली के दौरान शामिल होने पश्चात अपने घर मानसा में वापिस आ रहे किसानों के साथ भुनड़ के नजदीक सडक़ हादसे में हादसा हो गया। जिस दौरान 2 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 जख्मी बताएं जा रहे है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार की सुबह उस वक्त हुआ, जब किसानों की गाड़ी चलते वक्त खराब हो गई और वे अपनी गाड़ी से बाहर ही सडक़ किनारे खड़े थे कि अचानक चंडीगढ़ की तरफ से तेजी से आ रही एक अन्य कार इनपर जा चढ़ी। जिस कारण यह हादसा घटित हुआ है। जख्मियों को पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि 7 किसान संगठनों की चंडीगढ़ में हुई किसान रैली से ये घरों की ओर लौट रहे थे, यह हादसा हुआ। वहीं, हादसे की सूचना पाकर गुस्साए किसान संगठनों ने मृत किसानों के परिजनों को दस लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व उनका पूरा कर्ज माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।

मृतक किसानों में ब्लाक भीखीके गांव खीवा कलां निवासी किसान सुरजीत सिंह (60) पुत्र जंगीर सिंह तथा गांव काहनगढ़ ब्लाक बुढलाडा निवासी अजमेर सिंह (58) पुत्र रुलिया सिंह शामिल हैं। दोनों किसान यूनियन उगराहां में सक्रिय थे। घायलों में खीवा कलां के दर्शन सिंह पुत्र तेजा सिंह, करनैल सिंह पुत्र हरनेक सिंह, दरबारा सिंह पुत्र गुरनाम सिंह और साधु सिंह अलीशेर शामिल हैं। है जिनको पटियाला के राजिन्दरा हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतक अजमेर सिंह पर करीब चार लाख 37 हजार रुपये का सहकारी बैंक, आढ़तिए तथा सोसायटी का कर्ज था। उसके पास 1.50 एकड़ जमीन थी। घर में एक बेटा है जो कि मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चला रहा है।

वही मृतक किसान सुरजीत सिंह के पास 5 एक ड़ जमीन है तथा उसके सिर पर बैंक का 5 लाख रुपये का कर्ज है। वह अपने पीछे पत्नी तेज कौर, दो बेटियां और दो बेटे छोड़ गया है।

– सुनीलराय कामरेड

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।