कैप्टन ने गृहमंत्री को लिखा खत, करतारपुर लांघा के लिए पासपोर्ट की शर्त हटाने की रखी मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैप्टन ने गृहमंत्री को लिखा खत, करतारपुर लांघा के लिए पासपोर्ट की शर्त हटाने की रखी मांग

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री करतारपुर साहिब के दर्शने-दीदार के लिए देश के केंद्रीय गृह

लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री करतारपुर साहिब के दर्शने-दीदार के लिए देश के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने गृहमंत्री को निवेदन किया है कि पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन अभिलाषी की इच्छा रखने वाली सिख संगत की सहूलतों को ध्यान में रखते हुए करतारपुर साहिब कॉरीडोर को पार करते वक्त पासपोर्ट की आवश्यक शर्त हटाई जाएं। पंजाब के सीएम ने यह भी कहा कि सिखों की रिवायती अरदास ‘खुले दर्शन दीदार’ को ध्यान में रखते हुए इस लांघा के लिए एक साधारण और आसान प्रक्रिया अपनाई जाएं।

इससे पहले आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने लुधियाना में स्थित गुरू अंगद देव वैटनरी एंड एनीमल साइंस विश्व विद्यालय में 14 करोड़ की लागत से बने नार्थ इंडिया के स्थापित नए मल्टी स्पैशलिस्ट वैटरनरी रैफरल अस्पताल का विधिपूर्वक उदघाटन किया। जिसमें छोटे-छोटे जानवरों का बखूबी से इलाज होगा।

अंतरिम CBI प्रमुख के तौर पर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह

मुख्यमंत्री ने वैटनरी यूनिवर्सिटी की तरफ से लगाई गई एक्सीवीशन का दौरा भी किया जहां विभिन्न विज्ञानिकों ने पिछले 5 साल की उपलब्धियों को अपने-अपने स्टालों पर उभारा था। विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें पशुओं और विशेषकर छोटे जानवरों का नई तकनीक के साथ इलाज किया जाएंगा। अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर कीर्ति दुआ ने बताया कि अतिआधुनिक सहूलतों के कारण यह अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बड़ा वैटनरी अस्पताल है और पीआई चंडीगढ़ की तरह यह वैटनरी अस्पताल काम करेंगा।

उधर कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा छह घंटे का समय तय करने का विरोधता भी दर्ज करवाई। उन्होंने कहा है कि इस तरह की पाबंदी गलत है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से श्री करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण जल्द शुरू करवाने की मांग की है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि केंद्र सरकार कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाए।

सीएम कैप्टन अमरिंदर ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को श्री करतारपुर कॉरिडोर के मामले पर पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि करतारपुर कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू करवाया जाए। इसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग बेसब्री से करतापुर कॉरिडोर का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इसका कार्य जल्द शुरू किया जाए।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।