पंजाब के जेलों में बिगड़ी कानून व्यवस्था के जिम्मेदार जेल मंत्री रंधावा को बर्खास्त करे कैप्टन सरकार- चन्द्रकान्त चड्ढा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब के जेलों में बिगड़ी कानून व्यवस्था के जिम्मेदार जेल मंत्री रंधावा को बर्खास्त करे कैप्टन सरकार- चन्द्रकान्त चड्ढा

बीते दिनों नाभा जेल में कट्टरपंथियों द्वारा डेरा प्रेमी महिंदरपाल सिंह बिट्टू की निर्मम हत्या का मामला अभी

लुधियाना :  बीते दिनों नाभा जेल में कट्टरपंथियों द्वारा डेरा प्रेमी महिंदरपाल सिंह बिट्टू की निर्मम हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि वीरवार को लुधियाना जेल में कैदियों व् पुलिस में हुई झड़प के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था पर शिवसेना हिंदुस्तान ने क ड़ा रोष व्यक्त किया है।
 
शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर कार्यकारी पंजाब प्रधान संजीव देम,व्यापार सेना के पंजाब प्रधान चन्द्रकान्त चड्ढा व् लुधियाना जिला चेयरमैन चन्द्र कालड़ा के नेतृत्व में हंगामी प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए संजीव देम व् चन्द्रकान्त चड्डा ने पंजाब के जेल मंत्रालय व् जेल प्रशासन को नाकाम बताते हुए कहा कि जान पर खतरा होने का अंदेशा होने के बाद भी नाभा जेल में कट्टरपंथियों द्वारा डेरा प्रेमी महिंदरपाल सिंह बिट्टू की हत्या कर दी जाती है । 
वहीं ,लुधियाना में कैदियों द्वारा सरेआम कानून व्यवस्था को बिगाडक़र जेल के अंदर से सैक ड़ों  वीडियो सोशल नेटवर्क पर मोबाइलों के माध्यम से वायरल की जाती है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पंजाब में जेल मंत्रालय व् जेल प्रशासन कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल है। 
वहीं उक्त नेताओं ने नाभा जेल में डेरा प्रेमी बिट्टू के हत्याकांड के बाद जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोडऩे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा की ढीली कारगुजारी जनता के सामने आ चुकी है व् क्या कभी जेल मंत्री ने केंद्र सरकार के समक्ष पंजाब की जेलों में उचित सुविधाएं उप्लब्ध करवाने को कोई प्रयास किया है ? 
चन्द्रकान्त चड्ढा व् संजीव देम ने पंजाब की कैप्टन सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब की जेलों के अंदर लगातार बढ़ते जा रहे क्राइम पर रोकथाम के लिए जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान युवा विंग के प्रदेश सह प्रभारी मनी शेरा,व्यापार सेना के लुधियाना अध्यक्ष गौतम सूद,जिला उपाध्यक्ष दविंदर भगरीया,शहरी उपाध्यक्ष योगेश बांसल व् अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।
– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।