कैप्टन ने ट्वीट करके परनीत कौर को दी जन्मदिन की बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैप्टन ने ट्वीट करके परनीत कौर को दी जन्मदिन की बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भले ही अपने गृह स्थल पटियाला से दूर सियासी व्यस्तताओं के चलते दिल्ली में महामहिम

लुधियाना-पटियाला : पंजाब के मुख्यमंत्री भले ही अपने गृह स्थल पटियाला से दूर सियासी व्यस्तताओं के चलते दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से मुलाकात के दौरान 550वें प्रकाश पर्व समागम में शिरकत करने के लिए आमंत्रण कर रहे है।
इसके बावजूद वह अपना पारिवारिक फर्ज याद रखना नहीं भूले। कैप्टन अमरेंद्र सिंह अकसर अपनी प्रत्येक गतिविधियों को टवीट के जरिए जनता के लिए सार्वजनिक करते रहते है, आज उसी दौरान मुख्यमंत्री ने टवीट करके अपनी धर्मपत्नी और पूर्व केंद्रीय राजमंत्री परनीत कौर को जन्मदिन की बधाई दी।
अपने टवीट में उन्होंने लिखा, ‘आज मै अपनी हमसफर परनीत के जन्मदिन अवसर पर उनको बधाई देता हूं, बस यही कहना चाहूंगा कि आपने मेरी जिंदगी में आकर मुझे मुकम्मल किया है।’ 
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आगे लिखा कि ना सिर्फ घर के मामले बल्कि सियासी तौर पर और अन्य जरूरी मामलों में आप हमेशा मेरे साथ खड़ी दिखाई दी। आप एक मजबूत महिला हो, जिन्होंने अपना प्रत्येक रिश्ता बखूबी से निभाया। तुम्हारे जन्मदिन पर यही अरदास है कि आप इसी प्रकार आगे बढ़ते रहो और अन्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनो। 
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस दौरान अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए परनीत कौर के साथ यादगरी पलों के दौरान संजोए गए बलैक एंड व्वाइट तस्वीरों को भी जगजाहिर किया है। 
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।