कैप्टन अमरेंद्र से ‘ खफा ’ कांग्रेसी विधायकों की तिकड़ी मिली राहुल से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैप्टन अमरेंद्र से ‘ खफा ’ कांग्रेसी विधायकों की तिकड़ी मिली राहुल से

NULL

लुधियाना : 28 मई को होने वाले जालंधर के शाहपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से खफा चल रहे 3 वरिष्ठ कांग्रेसी विधायकों ने सियासी पंैतरा खेलते हुए आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करके अपने दिलों की भड़ास निकाली। लुधियाना के 6 बार विधायक चुने जाने वाले राकेश पंाडे जिनका संबंध कटटर कांग्रेसी स्वतंत्रता सेनानी और मंत्री रहे जोगिंदर पाल पांडे के परिवार से है, के साथ अन्य दो विधायक जिनमें अमरीक सिंह ढिल्लों और रणदीप सिंह नाभा शामिल है, भी साथ थे।

वरिष्ठता के बावजूद पंजाब मंत्रीमंडल में जगह न मिलने व जूनियर को कैबिनेट मंत्री पद पर बैठाने से अंसतुष्ट पंजाब कांग्रेस के विधायक कांग्रेस के प्रधान राहुल गांधी से मिले तथा उन्हें अपनी पूरी बात की जानकारी दी। इन विधायकों में लुधियाना के विधायक राकेश पांडे, समराला से अमरीक सिंह ढिल्लों, रणदीप नाभा आदि शामिल रहे। संपर्क करने पर विधायक राकेश पांडे ने बताया कि उनकी मुलाकात आज सुबह कांग्रेसाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ 24, अकबर रोड, नई दिल्ली में हुई। जिनसे बातचीत में उन्होंने पंजाब व पार्टी के हालातों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि किस प्रकार सीनियोरिटी व फ्रीडम फाइटर्स फैमिली से संबंधित होने के बावजूद मंत्रीमंडल विस्तार में उन्हें नजरअंदाज किया गया है। विधायक पांडे के अनुसार कांगे्रसाध्यक्ष ने उनकी पूरी बात सुनी तथा कहा कि वह इस मुद्दे को देख रहे है तथा जल्द ही इसका हल कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि लुधियाना के छठी बार बने विधायक राकेश पांडे ने आज कैप्टन सरकार द्वारा उन्हें पंजाब विधानसभा की पब्लिक अंडरस्टेंडिंग कमेटी के बनाए गए चेयरमैन से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफा विधानसभा के स्पीकर को भेज दिया था, जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ। पांडे मंत्रीमंडल के विस्तार के दौरान उनकी सीनियोरिटी को दरकिनार किए जाने से रूष्ट बताये जाते है। यहां तक कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड द्वारा भी उनको नजरअंदाज किये जाने से वे रूष्ट है क्योंकि पार्टी स्तर पर भी जानकारी देने के बावजूद सुनील जाखड की ओर से कोई रिस्पांस नहीं दिया गया तथा उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया और पार्टी हाइकमान से मिलकर पार्टी पद से भी इस्तीफा दे कते है। राकेश पांडे लुधियाना उत्तरी से विधायक है तथा यह उनकी छठी टर्म होने के कारण सबसे सीनियर विधायकों में शामिल है। उनके मंत्रीमंडल में शामिल होने के पूरे चर्चे थे लेकिन ऐन मौके पर लुधियाना पश्चिमी के विधायक भारत भूषण आशु को कैबिनेट में शामिल कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि एमएलए राकेश पांडे स्व. जोगिंदर पाल पांडे शहीद के बेटे है जिन्हें आतंकवादियों ने गोलियां मारकर शहीद कर दिया था। वह फ्रीडम फाइटर फैमिली से होने के साथ साथ सीनियर व टेरोरिस्ट विक्टम फैमिली से है।

मालूम रहे कि मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा राज्य मंत्रीमंडल में विस्तार के बाद से मंत्रीमंडल में सीनियोरिटी के बावजूद जगह न मिलने के चलते शुरू हुई अंदरखाते नाराजगी अब धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगी है तथा अंदरखाते बगावत और तेज होने की संभावना है। पिछले समय में दिल्ली में कांग्र्रेस रैली में कई विधायकों का शामिल न होना व पंजाब के अलग अलग जिलों में नाराज विधायकों द्वारा गुप्त मीटिंगें करके इस बात पर कडा रौष जताया गया था कि मंत्रीमंडल में विस्तार के समय सीनियरोटी को नजरअंदाज किया गया है, जोकि किसी भी स्तर पर मंजूर नहीं है।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।