कैप्टन ले केबिनेट मंत्री चरणजीत सिह चंन्नी से त्यागपत्र - बीबी जगीर कौर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैप्टन ले केबिनेट मंत्री चरणजीत सिह चंन्नी से त्यागपत्र – बीबी जगीर कौर

स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने कहा कि पंजाब की एक महिला आईएएस अधिकारी को

लुधियाना-अमृतसर : स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने कहा कि पंजाब की एक महिला आईएएस अधिकारी को गलत एसएमएस भेजने वाले केबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह त्यागपत्र ले। चन्नी ने जो काम किया है उसे से मंत्रियों का सिर शर्म से नीचा हुआ है और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है।

इस संबंधी स्त्री अकाली दल की ओर से अमृतसर के भाई गुरदास हाल में आयोजित की गई बैठक के दौरान प्रस्ताव भी पारित किया गया।बैठक के बाद बीबी जगीर कौर मीडिया के साथ बात कर रही थी। बीबी जगीर कौर ने कहाकि चन्नी के खिलाफ कार्रवाई अगर पंजाब के मुख्यमंत्री ने नही की तो स्त्री अकाली दल इस के खिलाफ राज्य भर में अभियान चलाएगी। इस से पहले महिलाएं कैप्टन की कोठी का घेराव भी कर चुकी है।

अमृतसर रेल हादसा : दशहरे के आयोजक मिटठू मदान से हुई 4 घंटे पूछताछ

उन्होंने कहा कि पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी से भी कैप्टन त्यागपत्र ले जिस ने ब्यान दिया है कि महिला अधिकारी अकेली किसी भी मंत्री को न मिले। इस तरह का ब्यान देकर चेयरपर्सन से अन्य मंत्रियों की चरित्र पर भी सवाल खडे कर दिए है।

बीबी जगीर कौर ने कहा कि 11वी व 12वी कक्षाओं के इतिहास के पुस्तकों में गुरु साहिब के संबंध में पांच चैप्टरों में गलत शब्दों का जो उपयोग किया है उसके लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को सिख कौम कभी भी माफ नहीं करेगी। इस मुद्दो को लेकर अगर अकाली दल कोई भी आंदोलन की रणनीति तय करता है तो उस में स्त्री अकाली दल बढ चढ कर हिस्सा लेगा। इस के लिए भी संगठन ने रणनीति तय कर ली है।

उन्होंने कहा कि अकाली दल की ओर से 1 नवंबर को जो अरदास श्री हरिमंदिर साहिब मे की जा रही है उस में भी स्त्री अकाली दल हिस्सा लेगा। 3 नवंबर को अकाली दल बादल की ओर से जो जंतरमंत्र में विशाल रोष प्रदर्शन दिल्ली दंगों के पीडितों को न्याय दिलवाने के लिए आयोजित किया जा रहा है उस में भी स्त्री अकाली दल पूरी सरगर्मी से हिस्सा लेगा। इस अवसर पर संगठन की जिला अध्यक्ष और सर्कल अध्यक्ष भी बडी संख्या मेंशामिल हुई।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।