लुधियाना- पटियाला : पंजाब के पटियाला जिले के घनौर शंभू सडक़ पर गांव संधारसी के नजदीक मटर प्रोसैसिंग फैक्ट्री (हिमालय फरैंस़ प्रोटीन फैक्ट्री) में आज तडक़े एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई से अमोनिया गैस के संदिग्ध रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए। जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पाते ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गैस सिलेंडर फटने की घटना के न्यायिक जांच करवाने और पीडि़तों के लिए एक्सग्रेशन ग्रांट का ऐलान किया। इस धमाके में मृतकों के वारिसों के लिए एक -एक लाख और घायलों का सरकारी राजिंद्रा अस्पताल में मुफत इलाज करवाने की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री के आदेशों उपरांत डिप्टी कमीश्रर ने अस्पताल में जाकर जख्मियों का हालचाल जाना।
सूत्रों के मुताबिक रात डेढ़-दो बजे अमोनिया गैस का सिलेंडर फटने से जिस वक्त यह हादसा हुआ है, उस वक्त डेढ़-दो दर्जन के करीब लोग काम कर रहे थे। गैस लीक होने के कारण समस्त स्टाफ में भगदड़ मच गई और गैस फैलने से पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मंडी गोबिंदगढ़ और सरहंद से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मंगवाई गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गैस से प्रभावित लोगों को राजिंद्र सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब्जियों को सुरक्षित रखने की फ्रीजिंग सुविधा युक्त गोदाम में तापमान कम करने वाले उपकरणों से गैस रिसाव की आशंका है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार गैस रिसाव देर रात हुआ और तडक़े तक जारी रहा। मौके पर प्रशासनिक , पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारी पहुंच चुके हैं।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।