नशों के खिलाफ चलाई गई मुहिम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नशों के खिलाफ चलाई गई मुहिम

NULL

फिरोजपुर :  डी जी पी इंटैलीजैंस पंजाब दिनकर गुप्ता तथा आई जी पी काऊंटर इंटैलीजैंस पंजाब अमित प्रसाद तथा आई जी पीएफआईयू अन्नया गौतम के हिदायतों के अनुसार नशों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत उस मसय भारी सफलता मिली ,जब एआईजी काऊंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर नरिंदर पाल सिंह सिद्धू के दिशा-निर्देशों पर 19 जनवरी को थाना प्रभारी एसएसओसी फाजिल्का राजवंत सिंह जब पुलिस पार्टी के साथ शक्की व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे जब वे गांव दुलची के से पल्ला मेघा को जा रहे थे तो गांव पल्ला मेघा के पास पुलिस पार्टी ने मोटरसाईकिल पर आते तीन व्यक्तियों को देखा ,पुलिस को देख कर उनका एक साथी मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम गुरदीप सिंह उर्फ गिप्पल,वासी गांव किलचे तथा दूसरे में अपना नाम रंजीत सिंह उर्फ जीतू पुत्र बगीचा सिंह वासी गांव पछाडिय़ा बताया, पुलिस पार्टी को देख कर भाग गए व्यक्ति का पहचान बलविंदर सिंह पुत्र महल सिंह,वासी गांव मस्तेके जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 310 ग्राम हैरोईन तथा 3 लाख रूपए ड्रग मनी के रूप में बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान इन्होने बताया कि बलविंदर सिंह की जमीन भारत पाक सीमा पर कंटीली तारों के पार, भारतीय चौकी शामेके के पास है, उन्होने बताया कि खेती करने के बहाने हम तारों के पार जाते हैं। तथा एक चाय वाली केतली बलविंदर सिंह के खेतों में छुपा कर रख देते हैं। रात के समय पाकिस्तानी समग्लर उस केतली में हैरोईन डाल देते हैं,जिसे हम सुबह खेती करने के बहाने कंटीलीं तारों के पार जा कर उठा कर ले आते हैं। बाद में उस हैरोईन को हम फिरोजपुर के एरिया में बेच देते हैं। काऊंटर इंटैलीजैंस की टीम में पकड़े गए आरोपी रंजीत सिंह की निशानदेही पर खेतों से चाय वाली केतली भी बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

( अमित)

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।