चलती कार जलकर हुई राख, आग में जिंदा जला पूर्व सरपंच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चलती कार जलकर हुई राख, आग में जिंदा जला पूर्व सरपंच

शनिवार की सुबह-सवेरे मुल्लापुर -रायकोट सडक़ पर नई दानामंडी के नजदीक एक स्विफट कार को अचानक आग लगने

लुधियाना-मुल्लापुर दाखां : शनिवार की सुबह-सवेरे मुल्लापुर -रायकोट सडक़ पर नई दानामंडी के नजदीक एक स्विफट कार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। इस हादसे में एक शख्स की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। कार सवार की पहचान हरनेक सिंह तॅखर गांव-हिस्सेवाल जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक स्थानीय दानामंडी में आड़त का काम करता है और गांव के पूर्व सरपंच के तौर पर भी उसकी पहचान बरकरार थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कार की धधकती लपटें इतनी ऊंची थी कि देखते-ही-देखते पूर्व सरपंच हिस्सेवाल राख का ढेर बन गया। कार में आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है।

मोदी हमें बेवकूफ समझते हैं जिन्हें कुछ याद नहीं रहता : चिदंबरम

यह भी पता चला है कि स्थानीय लोगों और राहगिरियों ने अपने स्तर पर आग को पानी की बोतलों और बाल्टियों से बुझाने का प्रयास किया, किंतु उन्हें सफलता हाथ ना लगी। पुलिस भी मोके पर पहुंच गई किंतु फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां सूचना पाकर भी वक्त पर नहीं पहुंची। जिस कारण धधकती कार राख में तबदील हो गई।

इलाका पुलिस इंस्पेक्टर जगदीश शर्मा ने अन्य पुलिस मुलाजिमों की सहायता से स्थानीय पैट्रोल पंप से अगिन दमन यंत्र मंगवाएं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा। जब तक आग को काबू किया जाता तब तक ड्राइवर सीट पर बैठा सरपंच राख के ढेर में तबदील हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब उन्होंने जलती कार को देखा तो काफी शोर मचाया किंतु कार का ड्राइवर बाहर ना निकल सका। उधर गांव में सरपंच की मौत की सूचना पाकर पूरा इलाका परिवार सहित गमगीन माहौल में है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।