अमृतसर बस अड्डे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, यात्री बाल-बाल बचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर बस अड्डे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, यात्री बाल-बाल बचे

गुरु की नगरी के नाम से विख्यात अमृतसर शहर के मुख्य बस अड्डे पर आज दोपहर उस वक्त

लुधियाना-अमृतसर : गुरु की नगरी के नाम से विख्यात अमृतसर शहर के मुख्य बस अड्डे पर आज दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बस स्टैंड पर 2 ट्रांसपोर्टे के करिंदों में वाद-विवाद के बाद ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई। जानकारी के मुताबिक कई राउंड चली गोलियों के दौरान यात्री बाल-बाल बचे। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकाली सियासत से सबंधित 2 ट्रांसपोर्ट कंपनियां बाबा बुडढा साहिब और दीप साहिब के मध्य बसों के समय को लेकर तकरार हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि विवाद तू-तू मैं-मैं से गुजरता हुआ हवाई फायरिंग तक जा पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक दोनों समूहों के के करिंदों ने बस अडडे के अंदर ही गोलियां चलाई थी। इस दौरान दोनों समूहों के कर्मचारियों ने लाठियों, ईंटों और पत्थर भी एकदूसरे की तरफ फेंके, जिनमें करिंदो को चोटे लगने की सूचना है। 
सूत्रों के मुताबिक गोलियां नकाबपोश हथियारबंदों ने चलाई। घटना में कोई किसी के हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। वहीं, जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती सभी नकाबपोश फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को राउंडअप किया है। यह भी पता चला है कि इस घटना में दोनों समूहों की 3 बसों के शीशें और खिड़कियां इस वारदात में क्षतिग्रस्त हुई थी।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और ऑफिसों की शिनाख्त करवाई जा रही है। आसपास की सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।