एसजीपीसी द्वारा 11 अरब 59 करोड़ 67 लाख का बजट पास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एसजीपीसी द्वारा 11 अरब 59 करोड़ 67 लाख का बजट पास

NULL

लुधियाना- अमृतसर : शिरोमणि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का आज शुक्रवार को श्री अमृतसर स्थित ऐतिहासिक तेजा सिंह समुद्री हाल में जत्थेदार प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल की अध्यक्षता में विशेष बैठक के दौरान वर्ष 2018-19 का वार्षिक बजट 11 अरब, 59 करोड़, 67 लाख रूपए पास किया गया। यह पिछले साल के मुकाबले 53 करोड़ रुपये अधिक है। बैठक में 19 प्रस्ताव पारित किए गए।

एसजीपीसी के महासचिव गुरबचन सिंह करमूवाला ने बजट पेश किया। जिसको उपस्थित सदस्यों ने जयकारों की गूंज से प्रवानगी दी। इससे पहले श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिति में इजलास की शुरूआत के लिए भाई सलविंद्र सिंह ने अरदास की और ज्ञानी गुरबचन सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने पावन हुकमनामा लिया। इस अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब के ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह भी मौजूद थे।

बजट इजलास की शुरूआत करते हुए शिरेामणि कमेटी के मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह ने शिरेामणि कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल को अगली कार्यवाही के लिए आमंत्रित किया। बजट इजलास शुरूआत करने से पहले प्रधान भाई लौंगोवाल ने शिरेामणि कमेटी सदस्य सुरजीत सिंह कालाबुला, स. मनजीत सिंह कलकता और भाई गुरूबख्श सिंह खालसा के अकाल चलाने संबंधित शोक प्रस्ताव पढ़े। इसके बाद बजट पेश करते हुए शिरेामणि कमेटी द्वारा जहां पिछले समय किए गए विशेष कार्यो की संक्षेप में जानकारी दी और भावी भविष्य योजनाओं का भी खुलासा किया।

बजट के जनरल बोर्ड फंड में 66.25 लाख रुपये रखे गए हैं। जबकि गुरूद्वारा साहिबान के लिए 6 अरब 88 करोड़ और 94 लाख रूपए बोर्ड फंड के लिए, ट्रस्ट फंड में 56 करोड़ रुपये और शिक्षा फंड में 36 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। गुरुद्वारा के सेक्शन 85 में छह अरब 77 करोड़ 23 लाख रुपये का प्रावधान रखे गए हैं।

बजट में इस बार सिख खिलाडिय़ों के लिए से अलग से फंड की व्यवस्था की गई। नए खोले गए स्कूलों व कालेजों में अन्य सामान खरीदने के लिए पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है। सिख इतिहास खोज व छपाई के लिए 65 लाख रुपये, सीसीटीवी कैमरे की खरीद के लिए 25 लाख, गरीब विद्यार्थियों की सहायता के लिए एक करोड़ 79 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही बजट में सभ्याचार सुधार के लिए 50 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। बजट में धर्म प्रचार कमेटी के दफ्तर की बन रही नई इमारत के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। धर्म अध्ययन कोर्स करने वाले और पीएचडी व एमए की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था भी एसजीपीसी के बजट में की गई है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।