रात के अंधेरे में सरहद पार करने की कोशिश में बैठे बिहारी शख्स को बीएसएफ ने किया काबू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रात के अंधेरे में सरहद पार करने की कोशिश में बैठे बिहारी शख्स को बीएसएफ ने किया काबू

पंजाब के भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती कस्बा छीना विधिचंद के नजदीक रात के अंधेरे में सरहद पार करके पाकिस्तान जाने

लुधियाना-सराय अमानतखां : पंजाब के भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती कस्बा छीना विधिचंद के नजदीक रात के अंधेरे में सरहद पार करके पाकिस्तान जाने की ताक में बैठे एक बिहारी शख्स को बीएसएफ के जवानों द्वारा काबू किए जाने की खबर है। 
इसके बारे में जानकारी देते हुए पुलिस स्टेशन सराय अमानतखां के मुख्य सब-इंस्पेक्टर करणजीत सिंह ने बताया कि बीती देर रात गांव नौशहरा ढाला के नजदीक पड़ती चौंका शीला में तैनात 138 बटालियन के इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने उनको बताया कि एक बिहारी शख्स अरूण चक्करवर्ती (आयु 30 वर्ष) पुत्र नारायण जिला दरभंगा (बिहार) रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान जाने के इरादे के साथ सरहद के बिल्कुल नजदीक बनी कंटीली तार के पास पहुंच चुका था और उसको डयूटी पर मोजूद बीएसएफ के जवानों द्वारा संदिगध अवस्था में काबू कर लिया गया। 
देर रात हुई पूछताछ के उपरांत उसको पुलिस स्टेशन सराय अमानत खां की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक बनती कार्यवाही के साथ-साथ बिहार पुलिस और पकड़े गए शख्स के परिवारिक सदस्यों और गांववासियों से जानकारी ली जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।