लुधियाना- फिरोजपुर : भारतीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गलती से अंतरराष्टीय सीमा भारत पाक सीमा पार करके भारत पहुंच गए दो पाकिस्तानों नागरिकों को पाक रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया।
इस संबंधी मामले की जानकारी देते हुए बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 21 अप्रैल को अबोहर सैक्टर के राणा पोस्ट पर बीएसएफ जवानों ने दो पाक युवाओं मोहममद वकास व फैजान को काबू किया था। जब वो पाक की सीमा को पार करते हुए भारत सीमा में घुस गए थे। बाद में पाक रेंजर्स के संपर्क करने पर बीएसएफ व पाक रेंजर्स के मध्य सैक्टर कमांडर स्तरीय मीटिंग हुई।
इस मीटिंग में गुडविल गैस्चर के तहत दोनों पाक नागरिकों को मानवता के आधार पर पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2018 में अब तक ऐसे चार पाकिस्तानियों को बीएसएफ पाक रेंजर्स के हवाले कर चुकी है।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।