घॅल्लूधारा दिवस के अवसर पर श्री हरिमंदिर साहिब की मर्यादा और सत्कार कायम रखने हेतु सिख जत्थेबंदियों से बातचीत करेंगे भाई लोंगोवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घॅल्लूधारा दिवस के अवसर पर श्री हरिमंदिर साहिब की मर्यादा और सत्कार कायम रखने हेतु सिख जत्थेबंदियों से बातचीत करेंगे भाई लोंगोवाल

शिरोमणि कमेटी के प्रधान जत्थेदार भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने अलग-अलग सिख संगठनों और गर्मदलीय जत्थेबंदियों समेत सिख

लुधियाना-अमृतसर : शिरोमणि कमेटी के प्रधान जत्थेदार भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने अलग-अलग सिख संगठनों और गर्मदलीय जत्थेबंदियों समेत सिख संगत को अपील की है कि 6 जून को श्री अकाल तख्त साहिब पर घॅल्लूधारा (आप्रेशन ब्लू स्टार) दिवस श्रद्धा और सत्कार सहित मनाया जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दिन किसी भी प्रकार की ना तो नारेबाजी की जाएं और ना ही किसी भी प्रकार की हुल्लड़बाजी बरदाश्त की जाएंगी। 
आज यहां मुख्य कार्यालय पहुंचे भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने चुनिंदा पत्रकारों से मुखातिब होते कहा कि घल्लूधारा दिवस के अवसर पर जून 1984 के शहीदों की याद में अरदास करने के उपरांत करवाएं जा रहे समागम संबंधी शिरोमणि कमेटभ् द्वारा सिख जत्थेबंदियों के साथ बैठक की जाएंगी ताकि इस समागम के अवसर पर पवित्र स्थान की मर्यादा को कायम रखा सकें। 
पंजाब के तख्त साहिबान पर जत्थेदारों की स्थाई नियुक्ति ना किए जाने और श्री अकाल तख्त साहिब का अभी स्थाई जत्थेदार ना लगाएं संबंधी पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा जत्थेदारों की स्थाई नियुक्ति संबंधी भी जल्द विचार-विमर्श किया जाएंगा। 
उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा 550वे प्रकाश पर्व को समर्पित देशभर में गर्मियों की छुटिटयों के दौरान स्कूली बच्चों के गुरमति सिखलाई कैम्प लगाए जाएंगे, जिनमें 1 लाख के करीब बच्चे और नौजवान हिस्सा लेंगे। 
भाई लोंगोवाल ने यह भी कहा कि श्री दरबार साहिब तरनतारन की दर्शनीय ढियोड़ी की मुरम्मत का काम विशेषज्ञों की निगरानी में जल्द होगा। इस संबंध में आज विरासत कमेटी द्वारा बैठक किए जाने के बाद ढियोड़ी का निरीक्षण भी किया गया। भाई लोंगोवाल ने अपील की कि संगत को एक गांव एक गुरूद्वारा मुहिम को अपनाना चाहिए। 
सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।