शिव सैनिको के विरोध के समक्ष झुकते हुए काका सूद बोले, मैं हिन्दू हूं - परम्परागत ढंग से मनाउंगा दीवाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिव सैनिको के विरोध के समक्ष झुकते हुए काका सूद बोले, मैं हिन्दू हूं – परम्परागत ढंग से मनाउंगा दीवाली

पंजाब में लोक इंसाफ पार्टी के नेता विपन सूद काका और लिप के संरक्षक और विधायक सिमरजीत सिंह

लुधियाना : पंजाब में लोक इंसाफ पार्टी के नेता विपन सूद काका और लिप के संरक्षक और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा सूबे में काली दीवाली मनाए जाने के मुददे पर आज शिव सेना पंजाब के कार्यकर्ताओ ने पंजाब प्रमुख सौरभ अरोड़ा, उपप्रमुख रोहित जोशी व डा.राजिन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में लिप नेता विपन सूद काका के स्थानीय फील्ड गंज स्थित कार्यालय का घेराव कर लोक इंसाफ पार्टी (लिप ) की तरफ से काली दीवाली मनाने केे फैसले पर अपनी (काका) स्थिति स्पष्ट करने को कहा। दूसरी तरफ काका ने भी पूरी तैयारी के साथ अपने सर्मथकों को एकित्रत कर शक्ति प्रर्दशन कर नारेबाजी करवाई।

इस अवसर पर पंजाब पुलिस ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए हुए थे। उधर काका सर्मथकों की तरफ से की जा रही नारेबाजी का जवाब शिव सैनिकों ने जय श्री राम के जयघोषों के साथ दिया। मौके पर पंहुचे पुलिस अधिकारियों ने करीब आधे घंटे तक आमने-सामने हुई नारेबजी बंद करवा मामले को शांत करने के प्रयत्न किए।

1 नवंबर को दिए गए पंजाब बंद के आवाहन को वापिस लेने का किया गया ऐलान

शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन व अन्य नेताओं की तरफ से विपन सूद काका के स्पष्टीकरण के बिना रोष प्रर्दशन समाप्त न करने की जिद्द के आगे झुकते हुए विपन सूद काका ने कार्यालय से बाहर आकर शिव सैनिको को संबोधित करते हुए कहा कि काली दीवाली मनाने का फैसला लोक इंसाफ पार्टी के मुखिया सिमरजीत सिंह बैंस का है। मगर मैं सनातन धर्म का अनुयायी होने के नाते अपने घर में विधिवत पूजन कर रोशनियों के पावन त्यौहार दीवाली मनांउगा।

सगंठन के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन व पंजाब प्रमुख सौरभ अरोड़ा ने विपन सूद काका की तरफ से सार्वजनिक तौर पर काली दीवाली न मनाने के दिए आश्वासन पर संतुष्टि प्रगट करते हुए कहा कि काका की तरफ से दीवाली मनाने की घोषणा के बाद शिव सेना ने रोष प्रर्दशन समाप्त किया। अमित कौंडल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी की शिव सेना निंदा करती है। श्री गुरु साहिब सिर्फ बैंस ब्रदर्ज के ही नहीं बल्कि पूरे जगत के गुरु हैं।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।