सफेद दूध में भी काला धन : विधायक बैंस ने किया वेरका का किया स्टिंग आप्रेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सफेद दूध में भी काला धन : विधायक बैंस ने किया वेरका का किया स्टिंग आप्रेशन

वेरका मिल्ट प्लांट दूध के फैट पर कर रहा है सालाना दो सौ करोड़ रूपये की ठगी ,

लुधियाना  : लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान और लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने अपनी छापेमार नीति के तहत आज मंगलवार की सुबह अपने चुनिंदा साथियों के साथ वेरका मिल्क प्लांट का स्टिंग आप्रेशन किया। इस दौरान बैंस का आरोप था कि दूध के पैकेट पर जितना फैट लिखा होता है असल में उपभोक्ता को उतना नहीं मिल पाता। सिमरजीत बैंस ने दावा किया कि पिछले 15 दिनों में उन्होंने पंजाब के अलग अलग जिलों में वेरका के दूध के पैकेट खरीदे और जंाच करवाने पर उनमें भी फैट की मात्रा कम निकली।

विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने आज अपनी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को तेज करते हुए फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट में चल रही वार्षिक दो सौ करोड़ रूपये की ठगी का पर्दाफाश किया तथा इस बात का खुलासा किया कि किस प्रकार से मिल्क प्लांट दूध के कम फैट को लेकर ठगी करके लोगों को महंगा दूध बेच रहा है।

बैंस आज सुबह मीडिया के साथ मिल्क प्लांट पहुंचे जहां पर उन्होंने बाहर स्थित वेरका मिल्क प्लांट से खरीदे गए दूध के पैकेट में से मौजूद दूध की फैट व एसएनएफ की जांच मिल्क प्लांट के भीतर ही बनी लेब्रोरोटेरी से करवाई। जिस दौरान बैंस ने आरोप लगाया कि इस चैकिंग के दौरान दूध की फैट साढ़े चार की बजाये 4.1 व एसएनएफ 8.5 की बजाये 8.1 पाई गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एमएलए सिमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि वेरका मिल्क प्लांट में दो सौ करोड रूपये प्रति साल की ठगी हो रही है। जिसके मद्देनजर उनके द्वारा पिछले पंद्रह दिन से लिप के वालंटियर्स को चैकिंग के लिए कहा गया था तथा पाया गया कि यहां पर बड़ी मात्रा में लोगों से ठगी हो रही है। बैंस के अनुसार वेरका के पैकेट में फैट साढे चार फैट व एसएनएफ 8.5 लिखा है। उन्होंने बताया कि लिप वालंटियर्स पिछले पंद्रह दिन से इसे चेक कर रहा है तथा इसे लाइव चेक किया जा रहा था। जिसकी चैकिंग वेरका मिल्क प्लांट की अपनी लैब, डेयरी विभाग की लैब सहित चंडीगढ व मोहाली की मान्यता प्राप्त लैब से वेरका दूध की फैट व एसएनएफ की जांच करवाई गई तो यह फेट 4.1 व एसएनएफ 8.1 पाया गया।

बैंस ने कहा कि वेरका रोजाना करीब 11 लाख दूध के पैकेट की सप्लाई करता है और इसमें रेट से पांच रूपये से छह रूपये अधिक वसूल रहा है। जिसके अनुसार रोजाना की 50 लाख 75 हजार डेली की ठगी हो रही है तथा साल की दो सौ करोड़ की ठगी बनती है। बैंस ने आरोप लगाया कि इसमें नीचे लेकर उपर तक अधिकारी मिलीभगत किए हुए है। बैंस ने कहा कि यदि यही दो सौ करोड किसान व डेयरी फार्मर को दिया जाए तो आत्महत्याएं न हो। उन्होंने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह से कहा कि वह हसीन वादियों से बाहर निकल पंजाब की जनता का ध्यान करें और इस माफिया पर नकेल डालते हुए एफआईआर दर्ज की जाए।

– सुनीलराय कामरेड

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।