लुधियाना : भारतीय जनता पार्टी के पंजाब इकाई के नेताओं ने लुधियाना नगर निगम चुनावों से पहले कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कैप्टन अमरेंद्र सिंह की 10 महीने के कार्यकाल की कारागुजारी के खिलाफ आज लुधियाना में वर्धमान मिल के सामने पुडा ग्राउंड में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं का आरोप था कि कांग्रेस ने पंजाब पुलिस का दुरूप्रयोग करते हुए पिछले दिनों जालंधर, अमृतसर और पटियाला में निकाय चुनाव जीते है।
इस मौके पर भाजपा पंजाब के पूर्व मंत्री व लुधियाना नगर निगम चुनाव के इंचार्ज मनोरजन कालिया व भाजपा पंजाब के सचिव विनीत जोशी विशेष तौर पर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। मनोरजन कालिया और विनीत जोशी ने इस प्रदर्शन के दौरान कहा की आज कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री के रुप में दस महीने का समय पूरा हो चुका है, पर इन दस महीनो में कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर विफल साबित हुई है। इस दौरान पंजाब की हालत हर महीने बद से बदतर होते चले गये।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता के इन दस महीनो में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मंत्रियों व कांग्रेसी नेताओं ने अगर कुछ काम किया है तो वह है, पंजाब को लूटने का, रेत के ठेकों को लूटने का। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने रेत-बजरी की कीमतें बढ़ाकर राज्य की जनता को खूब लूटा है। उन्होंने संसदीय मर्यादाओं को तार-तार करने के आरोप लगाते हुए शहीदों के अपमान और वी.आई.पी. कल्चर बढ़ाने के आरोप भी दागे।
भाजपा नेताओं ने चुनावी वायदे के मुताबिक पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों का कर्जा माफ करने में असफल रहने पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मुताबिक पहले महीने में वायदे मुताबिक नशा भी नहीं खतम कर पाए। बाकि के सभी वर्ग भी चाहे वो दलित हो, युवा हों, महिलायें हो, बजुर्ग हो, नीले कार्ड धारक हो, उद्योगपति हों, व्यापारी हो, सरकारी कर्मचारी आदि हों सब मानते है कि उनके साथ वायदा खिलाफी हो रही है। सही मायने में यह दस माह धोखे के, विश्वासघात के, उम्मीद तोडऩे, सपनों को चूर-चूर करने के रहे और पंजाब में जगह-जगह धरने, प्रदर्शन हो रहे हैं, लोग दुखी हो सडक़ों पर जाम कर रहे हैं , हर तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है। भाजपा के पंजाब महासचिव जीवन गुप्ता ने कहा की किसानो से किये वायदे मुताबिक उनका पूर्ण कर्जा माफ करें, खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार को दस लाख मुआवजा दे, प्राकृतिक आपदा से नुकसान पर बीस हजार प्रति एक मुआवजा दें, आत्महत्या कर चुके किसानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व मुफ्त होस्टल दें और उनकी विधवाओं की स्किल डिवैल्पमैंट के लिए केन्द्र खोलें, पांच लाख तक की लाइफ तथा हेल्थ बीमा किया जाए।
भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा ने कहा की दलितों से किये वायदे मुताबिक उनका 50000 तक का बकाया कर्ज माफ करें, बेघर दलितों को घर दें, हर दलित परिवार में एक नौकरी दें, स्नातक तक मुफ्त शिक्षा दें, दलित कन्याओं को किसी भी स्तर तक मुफ्त शिक्षा दें, सभी निजी शिक्षण संस्थाओं में 10 प्रतिशत कोटा आरक्षित कर इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और मेडिकल कॉलेज में मुफ्त शिक्षा दें, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दें, शगुन योजना के तहत प्रदान की जानी वाली राशि को 51000 करें, समय सीमा में रिक्त सरकारी पदों को भरें, निगम, ट्रस्ट बोर्डों में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन आदि में आरक्षण दें।
भाजपा के युवा अध्यक्ष महेसज शर्मा ने कहा की सरकार आने से पहले कोंग्रेसियों ने नशा एक महीने में खत्म करने कि कसम खाई थी और नशा अब तक धड़ल्ले से बिक रहा है। यह हम नहीं कह रहे कांग्रेस के आपके विधायक कह रहे हैं ! इस धरना प्रदर्शन में पंजाब भाजपा के पंजाब के उपाध्यक्ष अनिल सरीन ,सचिव रेनू थापर,कोष्याध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ,जिला महामंत्री जितेंद्र मित्तल, रजनीश धीमान ,सीनियर भाजपा नेता शक्ति शर्मा ,रमेश शर्मा ,कमल चेतली ,राजीव कतना,परवीन बंसल ,सुनील मौदगिल ,पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता अग्रवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष परमिंदर मेहता,संजय कपूर ,शाक्षी जुल्का,राजेश्वरी गोसाई ,सचिव कांतेन्दु ,प्रवक्ता बेबी जिंदल ,,कोषाध्य्क्ष राम गुप्ता ,पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुनीता अग्रवाल ,पूर्व डिप्टी मेयर आर .डी.शर्मा, चौधरी यशपाल ,उमा दत्त शर्मा ,रविंद्र कपलिश ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष महेश शर्मा .स्.ष्ट मोर्चा के अध्यक्ष यशपाल जनोत्रा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ. कनिका जिंदल ,महासचिव मिनी जैन ,महिला मोर्चा से सिमा शर्मा,नीलम धवन,मिनी जैन,तरुण जैन ,मीडिया प्रमुख डॉ. सतीश कुमार , सुधीर आदि मौजूद थे !
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।