बीबी हरसिमरत पीएमओ नहीं, यह वक्त ही बताएंगा कि प्रधानमंत्री कहां आते है - कैप्टन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीबी हरसिमरत पीएमओ नहीं, यह वक्त ही बताएंगा कि प्रधानमंत्री कहां आते है – कैप्टन

पंजाब में 21 अक्तूबर को होने वाली 4 अलग-अलग विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दौरान आज सूबे के

लुधियाना-दाखा :  पंजाब में 21 अक्तूबर को होने वाली 4 अलग-अलग विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दौरान आज सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के चुनावी समर में कूदने के साथ ही सियासी पारा चढ़ चुका है, इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने पहले रोड़ शो के दौरान दाखा विधानसभा में अपने विश्वासनीय सहयोगी कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन संदीप संधू के समर्थन में 6 घंटों तक 60 के करीब अलग-अलग गांवों, कस्बों और टूटी-फूटी गलियों में जाकर रोड़ शो किया। कैप्टन खुली बस में सवार होकर रोड़ शो करते दिखे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन संधू और लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिटटू भी उपस्थित थे।
 
रोड़ शो के दौरान कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही विपक्षी नेताओं पर निशाने साधेें। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा गुरूनानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व पर होने वाले सुलतानपुर लोधी और श्री करतारपुर साहिब के धार्मिक कार्यक्रम में उनके निमन्त्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का दावा करने पर कहा कि बीबी हरसिमरत के बयान का कोई वजूद नही है, वो पीएमओं नहीं। 
ये तो वक्त ही बतायेगा प्रधानमंत्री, कहां आते है?  दाखा में रोड शो में पहुंचे सीएम ने कहा कि अकाली दल इस मामले में सियासत कर रहा है जबकि सरकार श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन कर रही है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि हमने तो कहा था एसजीपीसी गुरुद्वारा साहिब के अंदर कार्यक्रम करेगी जबकि हम बाहर के कार्यक्रम देंखेंगे।  
आदेश के तहत ही हमने 2 अपने प्रतिनिधि सुखजिंद्र सिंह रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी भेजे थे, जबकि उनकी तरफ से  2 उनके व 1 अकाल तख्त ने तय किया था लेकिन सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत बेफजूल बातें कर रहे है। कैप्टन ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब तक जाऊंगा। जबकि वह अब अकेले पाकिस्तान का हिस्सा नही है। बल्कि दोनों देशों का सांझा कॉरीडोर है। पाक को आंतकवाद पर दुनिया में मुंह की खानी पड़ी। पंजाब में भी और किसी को आतंकवाद के रूप में वे भेजेगे तो उसे पक ड़ लिया जाएंगा। 
कैप्टन अमरेंद्र ने यह भी स्पष्ट किया जो सीमा रेखा पार करेंगा या भागेगा तो गोली ही खायेगा। हरियाना चुनावों पर उन्होंने कहा , अकाली- बीजेपी एक दूसरे को काट रहे है। पंजाब में भी शायद अगली बार अलग से चुनाव लड़ेगे। पंजाब की चारों विधानसभा उपचुनावों के बारे में कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस चारों सीटें जीतेंगी और अकाली-भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।  
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।