बलवंत सिंह को भारी सुरक्षाबंदोबस्त के तहत चेकअप के लिए लाया गये थे राजिंद्रा अस्पताल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बलवंत सिंह को भारी सुरक्षाबंदोबस्त के तहत चेकअप के लिए लाया गये थे राजिंद्रा अस्पताल

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के कत्ल के आरोपों में फांसी की सजा प्राप्त जेल में बंद भाई बलवंत सिंह रज्जोवाना की तबीयत अचानक खराब होने के कारण आज पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल लाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पंजाब पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों की टीमें मौजूद थी। बलवंत सिंह रज्जोवाना ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के 5वे मुखी और नाभा जेल ब्रेक कांड के प्रमुख दोषी हरमिंद्र सिंह मिंटू की मौत के संबंध में सवाल खड़े करते हुए बड़ा बयान दागा है। उन्होंने कहा हरमिंद्र सिंह मिंटू को टारगेट किया गया है।

स्मरण रहे कि पुलिस ने उन्हें मीडिया के साथ बातचीत करने की इजाजत नहीं दी परंतु वे चलते-चलते इतनी बात अवश्य कह गए कि हरमिंद्र सिंह मिंटू पुलिस साजिश का शिकार हुए है। इससे पहले भाई मिंटू के पारिवारिक वारिस और अन्य सिख संगठनों और मानव अधिकारों के प्रतिनिधियों ने भी इस मामले में शंका प्रकट की थी। हालांकि पटियाला जेल के अधिकारियों ने जेल में ही कैदी मिंटू को जेल बैरक के अंदर दिल का दौरा पडऩा कहा था। जिसको तत्काल सरकारी राजिंद्रा अस्पताल ले जाया गया परंतु डॉक्टरों ने मृतक ऐलान किया था।

मिंटू के वारिसों और सिख संगठनों का कहना था कि दिल की बीमारी से पीडि़त भाई मिंटू को पीजीआई भेजने की मांग भी रदद कर दी गई थी और उनका जेल के अंदर जरूरी इलाज नहीं किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलवंत सिंह रज्जोवाना की पीठ पर दर्द होने के कारण कुछ अतिआवश्यक टेस्ट करवाने के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। स्मरण रहे कि रज्जोवाना पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के कत्ल केस के संबंध में पटियाला की केंद्रीय जेल में बंद है।

– सुनीलराय कामरेड

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।