हथियारबंद लुटेरों ने लूटी डॉक्टर की कार, डॉक्टर की हालत गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हथियारबंद लुटेरों ने लूटी डॉक्टर की कार, डॉक्टर की हालत गंभीर

NULL

लुधियाना-मोगा : मोगा के सिविल अस्पताल में अपने सेवाएं निभा रहें मैडीकल स्पैशलस्टि विख्यात डॉक्टर राजिंद्र शर्मा पर बीती देर शाम हथियारबंद लुटेरों ने हमला कर दिया। हमले के पश्चात उनकी नई कार कैरेटा हुंडई छीनकर फरार हो गए। इस हमले में डाक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें देर शाम लुधियाना के दयानंद अस्पताल स्थित आईसीयू में दाखिल करवा दिया गया है। उधर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शहर की नाकेबंदी कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की फिल्म निकालकर पहचानने का प्रयास किया जा रहा है।

cctv cermra

Source

जानकारी के मुताबिक मोगा के गांव लंडे के नजदीक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डॉ राजिंद्र शर्मा पर हमला कर दिया था। यह घटना उस वक्त घटित हुई जब डॉ राजिंद्र शर्मा लाजपत राय स्कूल में बने स्वीमिंग पूल पर नहाने के लिए जा रहे थे, जब वह स्कूल के मुख्य द्वार के नजदीक दाखिल हुए तो अचानक अज्ञात व्यक्तियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया।

lut

इस हमले में वह काफी जख्मी हो गए और लुटेरों ने उनकी गाड़ी को छीनकर फरार होने में कामयाब रहें। जिक्रयोग है कि स्कूल के गेट पर हर वक्त चौकीदार मौजूद रहते है परंतु छुटिटयां होने के कारण वह मौजूद नही थे और सीसीटीवी कैमरे भी बंद निकले।

doctor strike

आम लोगों ने इस घटना पर शंका का अंदेशा जताते हुए कहा कि डॉक्टर शर्मा जो अन्य वीआईपी लोगों के साथ स्वीमिंग पूल पर अकसर जाते थे और लुटेरों ने पूरे अनुमान के साथ रेकी करके इस घटना को अंजाम दिया। यहां उल्लेखनीय है लंडे के गांव में इस इलाके में पिछले कुछ वक्त तक दौरान लूटमार की कई घटनाएं हो चुकी है। डॉ शर्मा के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोंटे आई है।

dmc hospital

Source

उधर डीएमसी अस्पताल के डॉ इंद्रवीर सिंह के मुताबिक डॉ शर्मा के सिर पर खून जमने के कारण सिर का आप्रेशन करने के आदेश दिए है। डॉ राजिंद्र शर्मा के ऊपर हमले के उपरांत इलाके में दहशत का माहौल है। इस हमले के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही और इंसाफ लेने की खातिर डॉ शर्मा के समर्थन में सरकारी अस्पताल के समूह डाक्टरों, पैरामैडीकल स्टाफ और कार्यालय कर्मचारियों द्वारा रोष धरना दिया जा रहा है। पीसीएमएस के आहवाहन पर समूह जत्थेबंदियों ने सांझा मोर्चा बनाकर पंजाब में हिंसात्मक वातावरण के खिलाफ संघर्ष आरंभ किया है। इस संबंध में उच्च पुलिस अधिकारियों और डाक्टर द्वारा ज्ञापन भी दिया गया है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।