अंतिम संस्कार के वक्त विधायक पंडौरी के गांव पहुंचे भगवंत मान का आप आगुओं द्वारा खुला विरोध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतिम संस्कार के वक्त विधायक पंडौरी के गांव पहुंचे भगवंत मान का आप आगुओं द्वारा खुला विरोध

आप पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के पिता काका सिंह के अंतिम संस्कार के वक्त गांव पंडौरी

लुधियाना-बरनाला : हलका महल कलां से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के पिता काका सिंह के अंतिम संस्कार के वक्त गांव पंडौरी जिला बरनाला पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद सदस्य भगवंत मान को उस वक्त अपमान के घूट पीने पड़े जब आप कार्यकर्ता सुखपाल सिंह खैहरा समर्थकों ने घेराव करके खुलकर विरोध प्रदर्शन किया।

स्मरण रहे कि सुखपाल सिंह खैहरा की 2 अगस्त को बठिण्डा रैली में शमूलियत करने वाले आप वलंटियरों को भगवंत मान द्वारा आरएसएस के कार्यकर्ता कहने संबंधी जब आप आगुओं द्वारा मान से पूछना चाहा तो मान द्वारा संस्कार उपरांत शमशान घाट के नजदीक की जा रही प्रैस वार्तालाप के बाद कार्यकर्ताओं को बिना मिले ही कार में बैठ गए।

VIDEO : संसद में भगवंत मान ने मोदी सरकार पर किये शायराना हमले

इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने भडक़ते हुए मान के विरूद्ध नारेबाजी करनी शुरू कर दी और कहा गया कि अगर संस्कार के बाद मान द्वारा सियासत चमकाने के लिए मीडिया बातचीत की जा सकती है तो कार्यकर्ताओं से बातचीत करके जवाब क्यों नहीं दिया गया? भगवंत मान की गाड़ी को कुछ देर के लिए कार्यकर्ताओं ने घेरे रखा। इसी दौरान पीछे से सुरक्षा गार्डो ने बड़ी मुश्किल से उनको कार्यकर्ताओं की चंगुल से बाहर निकाला।

हालांकि दूसरी तरफ भगवंत मान ने कहा कि अंतिम सस्ंकार के वक्त उन्होंने सियासत नहीं बल्कि विधायक से दुख सांझा करने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कार्यकर्ता को उनसे नाराजगी थी, तो वह अकेले में उनसे मिलकर अपना पक्ष रख सकते थे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।