पटियाला में पुलिस द्वारा गुरूद्वारे जा रहे युवकों से मार-पिटाई के मामले में एएसआई बरखास्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटियाला में पुलिस द्वारा गुरूद्वारे जा रहे युवकों से मार-पिटाई के मामले में एएसआई बरखास्त

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के शहर पटियाला के नजदीक सनोर पुलिस स्टेशन के कुछ खाकीवर्दीधारी मुलाजिमों

लुधियाना-पटियाला : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के शहर पटियाला के नजदीक सनोर पुलिस स्टेशन के कुछ खाकीवर्दीधारी मुलाजिमों द्वारा कुछ युवकों की मारपिटाई का मामला सामने आने के बाद तेजी से कार्यवाही करते हुए एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह संधू ने एएसआई नरेंद्र सिंह (न. 1846) को नौकरी से बरखास्त करके लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि नशों और भ्रष्टाचार के मामलों में भी लिप्त 4 पुलिस मुलाजिमों को अपनी सेवाओं से हाथ धोना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सनोर पुलिस स्टेशन में एक बार फिर पुलिस की शर्मनाक कार्यवाही सामने आई है। इस इलाके में रात को गुरूद्वारा साहिब जा रहे 7 युवकों के साथ पुलिस द्वारा रोककर बेवजह मारपिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा सरेआम मारपिटाई के पश्चात इन युवकों को बेइज्जत करते हुए उन्हें खाकी वर्दी के रोब तले पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां जमीन पर बिठाकर उनसे एक बार फिर मार-पिटाई की गई।

यूथ अकाली दल ने कैप्टन अमरेन्द्र की नशा मुक्त पंजाब की शपथ को पूरा करवाने की वाहेगुरु के समक्ष की अरदास

युवकों के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि जिम्मेदार पुलिस मुलाजिमों ने उनके युवकों के साथ अश्लील हरकतें भी की। इनमें से अमरदीप सिंह नामक युवक को गंभीर अवस्था में पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। एसएसपी संधू ने बताया कि इस मामले की जांच एसपी सीटी केसर सिंह को सौंपकर 3 दिन के अंदर-अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।

एक अन्य मामले में पंजाब के डीजीपी के आदेशों उपरंात पटियाला के ही एक छोटे थानेदार समेत 4 अन्य पुलिस मुलाजिमों को भी भ्रष्टाचार और उनकी नशों के मामले में शमूलियत देखते हुए मुअतिल किया गया है। एसएसपी पटियला मनदीप सिंह संधू ने डीजीपी पंजाब के आदेशों की पुष्टि करते हुए बताया कि मुअतिल किए गए कर्मचारीयों में एएसआई बलविंद्र सिंह, हैड कांसटेबल रंजीत सिंह, कांसटेबल सोमनाथ सिंह और कांसटेबल जगविंद्र सिंह शामिल है।

संधू के मुताबिक एएसआई बलविंद्र सिंह को विभागीय जांच-पड़ताल के बाद 8 हजार रूपए रिश्वत लेने का दोषी पाया गया। इसी प्रकार हैड कांसटेबल रंजीत सिंह के पास पुलिस ने 20 किलो भुक्खी पकड़ी थी, जमानत पर रिहा होने के बाद रंजीत सिंह पीसीआर में तैनात था। जबकि कांसटेबल सोमनाथ 2 किलो 100 ग्राम नशीले पदार्थ डोडे के साथ पकड़ा गया था और वह पुलिस लाइन में तैनात है। इसी प्रकार कांसटेबल जगविंद्र सिंह को भी पुलिस ने 15 ग्राम और 60 मिलिग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। मनदीप सिंह संधू ने कहा कि भविष्य में अगर पटियाला पुलिस का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नशे के मामले में दोषी पाया गया तो उनका हश्र भी उक्त पुलिस मुलाजिमों की तरह ही होगा।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।