छात्राओं के वीडियो वायरल होने के मामले में अरविंद केजरीवाल का पहला बयान आया सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छात्राओं के वीडियो वायरल होने के मामले में अरविंद केजरीवाल का पहला बयान आया सामने

पंजाब के मोहाली स्थित एक यूनिवर्सिटी में तकरीबन 60 छात्राओं के MMS लीक होने के मामले में लगातार

पंजाब के मोहाली स्थित एक यूनिवर्सिटी में तकरीबन 60 छात्राओं के MMS लीक होने के मामले में लगातार बवाल मच रहा है। यूनिवर्सिटी के कई छात्रा- छात्राए इंसाफ मांग रहे है और प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में अब इस मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टूडेंट्स से धैर्य से काम लेने को कहा है। 
दरअसल, प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में कुछ छात्राओं का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया गया था। जिसपर अब दिल्ली सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा -चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें।  हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम ले। 
वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल 
वही, हैरान करने वाली बात जो सामने आई है, वो ये है की MMS को वायरल एक लड़की ने ही किया है। एक छात्रा ने अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में बैठे दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। जब से ये खुलासा हुआ है, तब से लोग यही जानना चाहते है कि ऐसा उस छात्रा ने क्यों किया था। 
1663486077 screenshot 1
बहरहाल, इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में हंगामा मचा हुआ है। सभी स्टूडेंट्स न्याय मांग रही है। एक रिपोर्ट तो ये भी सामने आई है कि हॉस्टल में रहने वाली आठ छात्राओं ने इंटरनेट पर अपना वीडियो देखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिन्हे अब अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।