लुधियाना : अपनी मेहनत सदका जमीन से उभर कर आसमान की बुलंदियों को छूने वाले व् समाज में अपनी प्रतिभा के बल पर अलग पहचान बनाने वाले कलाकारों को हिन्दू सिख जाग्रति सेना प्रोत्साहित करती आ रही है और उनके हौंसलों को बढ़ाने के लिए समय समय पर उनको जाग्रति अवार्ड से सम्मानित किया है इसी कड़ी में छोटी उम्र में गायकी क्षेत्र में कई बड़े अवार्ड अपने नाम करा चुकी महानगर की महक जमाल को संगठन के प्रधान प्रवीण डंग द्वारा गांधी नगर स्थित अपने मुख्य कार्यालय में सम्मान चिन्ह के साथ सम्मानित किया है और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में महक जमाल अपनी गायकी से पूरे देश का मान बढ़ाएंगी।
इस अवसर पर गायक महक जमाल ने कहा कि दृढ़ निश्चय व लग्न से किसी भी लक्ष्य को साधा जा सकता है उन्होंने संगठन के प्रधान प्रवीण डंग व अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह दिए सम्मान की गरिमा को सदैव बनाये रखेगी व अपनी गायकी से देश का गौरव बढ़ाएंगी।
चौतरफा फूंके कैप्टन, जाखड़ और दादूवाल समेत जस्टिस रंजीत सिंह के पुतले
प्रधान प्रवीण डंग ने कहा कि संगठन समाज सेवा करने के साथ ऐसे टलेंटेड बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए समय समय पर उनको सम्मानित करता रहेगा। इस अवसर पर महक जमाल के पिता बिट्टू जमाल जोकि स्वयं एक गायक है विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका संगठन द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगठन के जनरल सैक्ट्री भूपिंदर बंगा,सतपाल,राजू,अभी छाबड़ा,सचिन बजाज आदि उपस्थित हुए।
– रीना अरोड़ा