आप विधायक अमित रतन कोटफट्टा की गिरफ्तारी पर जनशक्ति की जीत करार दिया है - सुखपाल सिंह खैरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप विधायक अमित रतन कोटफट्टा की गिरफ्तारी पर जनशक्ति की जीत करार दिया है – सुखपाल सिंह खैरा

पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा की गिरफ्तारी को जनशक्ति की जीत

पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा की गिरफ्तारी को जनशक्ति की जीत करार देते हुए कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री फौजा सरारी को भी गिरफ्तार करने की मांग की है। कोटफट्टा के पीए  को  16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने उनके पीए को  रिश्वत लेते हुए पकड़ा  था. पीए रेशम गर्ग ने सरपंच से चार लाख रुपये की रिश्वत की मांग की  थी। जिसके बाद विजिलेंस जांच टीम ने कोटफट्टा से पूछताछ की थी। टीम को उनके खिलाफ कई अहम सबूत मिले और अब उनकी गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि सरारी का पिछले साल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अधिकारियों और ट्रांसपोर्टरों से पैसे वसूलने की योजना  पर बात कर रहे थे, इस मुद्दो को लेकर कांग्रेस और भाजपा आप पार्टी पर हमलावार हो रहे है।
खैरा  ने लगाए आप  पार्टी पर  भ्रष्टचार के आरोप
विधायक खैरा ने कहा कि भ्रष्ट आप विधायक कोटफट्टा की गिरफ्तारी ने खुद को कटर ईमानदार बताने वाली अरविंद केजरीवाल पार्टी के भीतर की गंदगी को उजागर कर दिया है। उनकी गिरफ्तारी जनशक्ति की जीत है क्योंकि भगवंत मान विधानसभा में विरोध का सामना करने से डरते थे। कांग्रेस पूर्व मंत्री फौजा सरारी की गिफ्तारी की मांग करती है। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार में खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी मंत्री तथा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता फौजा सिंह सरारी ने सात जनवरी को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
1677139740 uyjjg
नेता फौजा सिंह सरारी पर लगे थे गंभीर आरोप
सरारी पिछले साल सितंबर में अपने करीबी सहयोगी के साथ बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद विवादों में आ गए थे, जिसमें कथित तौर पर ‘अधिकारियों और ट्रांसपोर्टरों से पैसे वसूलने की योजना’ पर चर्चा की गई थी। तब से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार की तब से ही किरकिरी हो गई थी।
1677139648 itu7ui

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।