जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फेंकने के मामले में सेना का जवान गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फेंकने के मामले में सेना का जवान गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फेंकने का मामला, सेना का जवान हिरासत में

जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में सेना के जवान सुखचरण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सुखचरण पर आरोप है कि उन्होंने एक आरोपी को ऑनलाइन ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग दी थी। पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसने यूट्यूबर के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। साथ ही पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर भी ब्लास्ट की सूचना मिली थी और 8 अप्रैल को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर भी हथगोला फेंकने की खबर आई थी।

जालंधर के एक यूट्यूबर जिसका नाम रोजर संधू हैं, उसके घर पर पिछले महीने एक हथगोला यानी ग्रेनेड फेंका गया था। हालांकि, बम फटा नहीं था। अब इसी मामले में एक सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है इस बात की सूचना खुद गुरुवार को पंजाब पुलिस ने दी है। यूट्यूबर के घर पर 15-16 मार्च की रात को बम फेंका गया था।

ग्रेनेड मामले में सेना का जवान गिरफ्तार

बता दें कि- सेना के जवान का नाम सुखचरण सिंह बताया गया हैं, वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। हालांकि उन्हें अभी गिरफ्तार किया गया है और आरोप लगाया गया है कि- उन्होंने एक आरोपी को ऑनलाइन ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग दी थी।

पंजाब पुलिस ने मामले की जानकारी व जवान सुखचरण सिंह की भूमिका के बारे में सैंन्य अधिकारियों को बता दिया है। जिसके बाद जालंधर के एक कोर्ट ने 5 दिन के लिए जवान को पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इसको लेकर अभी जांच चल रही हैं।

Punjab में तस्करों का आतंक, नशा बेचने का विरोध करने पर शख्स की हत्या

पाकिस्तानी गैंगस्टर नें ली जिम्मेदारी

यह भी बता दें कि- यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में एक अलग मोड़ भी आया था। असल में एक पाकिस्तानी गैंगस्टर जिसका नाम शहजाद भट्टी है उसनें इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। जानकारी के मुताबिक मुस्लिमों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के कारण उसनें यूट्यूबर के घर पर हमले करवाया था। अबतक पुलिस नें इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

KY0C4POZmFmCdoISBeKrLUSo99LQta 1

पिछले 4-5 महीनों में पंजाब के कई पुलिस चौकियों में विस्फोट की घटनाएं देखने को मिली है और यह सभी घटनाएं अमृतसर और गुरदासपुर के तरफ हुई हैं। साथ ही पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर भी ब्लास्ट की सूचना मिली थी और 8 अप्रैल को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर भी हथगोला फेंकने की खबर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।