चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दरबार साहिब,दुर्गियाना मंदिर,बाल्मीकि तीर्थ स्थल सहित सभी धार्मिक स्थलों पर लंगर सेवा पर लगने वाले जीएसटी में से प्रदेश के हिस्से को माफ करने का ऐलान किया है। सदन के नेता कैप्टन सिंह ने प्रतिपक्ष के नेता सुखपाल खेहरा के आग्रह पर समूचे सदन को आश्वासन दिया कि दरबार साहिब के लंगर सामग्री पर लगने वाले जीएसटी में से प्रदेश का आधा हिस्सा माफ किया जायेगा।इस घोषणा का सभी दलों ने स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर लगने वाले लंगर को जीएसटी से छूट मिलेगी। इस बारे में एक प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया कि प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से का जीएसटी तो माफ करने का फैसला कर लिया और केन्द, सरकार में शामिल अकाली दल तथा भाजपा के सदस्य भी मोदी सरकार को लंगर पर जीएसटी माफ करने का आग्रह करें।
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से लंगर पर जीएसटी छोड़ने का आग्रह किया था जिसे उन्होंने मना कर दिया।पंजाब सरकार की ओर से अपना हिस्सा छोड़ने के बाद अकालियों तथा भाजपा सदस्यों की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि वे भी केन्द, पर इसे मानने के लिये दबाव बनायें। उन्होंने सदन को बताया कि यह मामला जीएसटी काउंसिल का है तथा उसमें भाजपा का बहुमत होने के कारण गैर भाजपा सरकारों की कोई सुनवायी नहीं होती।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।