अमृतसर वासियों को कांग्रेसी अकालियों द्वारा फैसला भ्रष्टाचार को झाडू से करना होगा साफ : खेहरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर वासियों को कांग्रेसी अकालियों द्वारा फैसला भ्रष्टाचार को झाडू से करना होगा साफ : खेहरा

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता व आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने कहा कि पंजाब की राजनीति में जड़ पैदा कर चुके भ्रष्टाचार को झाडू से साफ कर नगर निगम चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस और अकाली—भाजपा गठजोड़ को मूंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है। अगर अब भी अमृतसर शहर के लोगों ने इन चुनावों को गंभीरता से न लिया तो एक वर्ष के अंदर ही लोगों को कांग्रेसियों की नीतियों से पछताना पड़ेगा। सुखपाल खेहर अमृतसर के चमरंग रोड़ क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित विशाल जन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस के बाद खेहरा की ओर से साहिबजादा अजीत सिंह पार्क , बाबा दीप सिंह कालोनी चाटीविंड गेट, जै सिंह चौंक, फताहपुर,ढपई, किशन कोट इस्लामाबाद और छेहरटा बाजार में आयोजित अलग अलग जन सभाओं को भी संबोधित करने के लिए गए।

खेहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नेता शुरू से कहते रहे है कि अकालियों और कांग्रेसियों का आपस में गुप्त समझौता है। जो विधान सभा चुनावों में सारे पंजाब व दुनिया के सामने नंगा हो चुका है। अब कैप्टन अमंरिदर दस वर्षों तक पंजाब और पंजाबियों को लूटने वाले अकालियों को बचाने में लगे हुए है। जब कांग्रेस का ही मंत्री अकालियों के खिलाफ कार्रवाई करने का ब्यान देता है तो अगले ही दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अकालियों को बचाने के ब्यान देने लग पड़ता है।

खेहरा ने कहा कि विधान सभा चुनावों से पूर्व हुआ बादलों और कैप्टन का गुप्त समझौता अभी भी जारी है। यही कारण है कि नशा के सौदगर अकालियों के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई करने पर चुप्पी धारण किए हुए है। केबल माफिया,नशा माफिया , रेत माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा उनको बचाया जा रहा है। चुनावो से पहले भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस के ब्यान देने वाला कैप्टन अमरिंदर अब किसी भी भ्रष्टाचार को जेलों में बंद करने के लिए तैयार नहीं है। अकाली दल के समय जिनता भ्रष्टाचार था आज उसे भी कई गुणा अधिक भ्रष्टाचार कांग्रेस के राज्य में है।

भ्रष्टाचारी रास्ते से रेत की खानों पर कब्जा जमाने वाले अपने मंत्री राणा को कैप्टन ने खुद ही क्लीन चिट दिलवा कर अपने आप को दुनिया के समाने भ्रष्टाचारी समर्थक होने का सर्टीफिकेट दे दिया है। उन्होंने कहा कि अमृतसर के लोगों को आज कांग्रेस और अकाली भाजपा गठजोड़ की ओर से फैलाए भ्रष्टाचार को आप के झाडू की सहायता से खत्म करना होगा। नहीं तो आने वाले समय में अमृतसर वासियों को इन की नीतियों से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।