अमृतसर ग्रेनेड हमला : दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा - पंजाब पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर ग्रेनेड हमला : दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा – पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमृतसर ग्रेनेड हमला मामले में दूसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमृतसर ग्रेनेड हमला मामले में दूसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गत रविवार को हुए इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।

अमृतसर के बाहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक धार्मिक समागम में एक ग्रेनेड फेंका था। आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के एक कथित सदस्य बिक्रमजीत सिंह (26) को हमले के सिलसिले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
दूसरे आरोपी की पहचान अवतार सिंह के रूप में हुई है।

तेलंगाना चुनाव अभियान में मोदी, राहुल स्टार प्रचारक

अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमपाल सिंह ने बताया कि अवतार सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा क्योंकि पुलिस की विभिन्न टीम उसकी तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि अवतार सिंह के पिता गुरदयाल सिंह ने 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद भारतीय सेना छोड़ दी थी।

अवतार सिंह के अजनला शहर के चाक मिसरी खान गांव में स्थित मकान में गये मीडियाकर्मियों को मारे गये आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की कई तस्वीरें दीवार पर चिपकी हुई मिली।

बिक्रमजीत सिंह की मां सुखविन्दर कौर ने उसकी गिरफ्तारी पर आश्चर्य व्यक्त किया और दावा किया कि उसका बेटा निर्दोष है। पुलिस के अनुसार बिक्रमजीत सिंह मोटरसाइकिल चला रहा था जबकि अवतार सिंह ने भीड़ पर ग्रेनेड फेंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।