अमृतसर ग्रेनेड हमला, 4 मरे, 18 जख्मी, 6 की हालत नाजुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर ग्रेनेड हमला, 4 मरे, 18 जख्मी, 6 की हालत नाजुक

पिछले दिनों सरहद पार पड़ोसी मुलक से आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ के खबरों की इनपुट के बीच

लुधियाना- अमृतसर : पिछले दिनों सरहद पार पड़ोसी मुलक से आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ के खबरों की इनपुट के बीच पंजाब में भारी सुरक्षा बंदोबस्त और हाई अलर्ट होने के बावजूद गुरू की नगरी अमृतसर स्थित राजासंासी सरहदी इलाके के गांव अदलीवालां में आज सुबह निरंकारी भवन में 3 अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने अचानक ग्रेनेडो से हमला कर दिया, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी होने की पुष्टि हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अदलीवाल गांव के निरंकारी भवन में हर रविवार को होने वाले सत्संग के दौरान हुए समागम में अज्ञात युवकों ने वहां पहुंचकर ग्रेनेड नुमा बम फेंका, यह बम धमाका मंच के पास हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 18 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

देश विरोधी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करने की रच रही है साजिशें : सोनी

स्मरण रहे इस निरंकारी भवन में हर रविवार प्रवचन सभा का आयोजन होता है। सूत्रों के मुताबिक तीनों युवक बाइक पर आए थे और बम फेंककर फरार हो गए। धमाके के बाद वहां अफरातफरी व भगदड़ मच गई। घटना के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सरहदी क्षेत्र राजासांसी में अमृतसर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा भी है जबकि अटारी-वाघा सीमा पर प्रतिदिन होने वाली रिट्रीट सेरामनी को देखने हेतु देश-विदेश से हजारों लोगों की भीड़ इकटठी होती है। फिलहाल घटना के उपरांत बीएसएफ ने पंजाब की समस्त सीमाओं को सील बंद कर दिया है और 24 घंटों की चौकस निगरानी जारी है। अमृतसर रेंज के आईजी एसपीसी परमार के मुताबिक रविवार की सुबह अचानक हुए इस हमले को प्रथम दृष्टि से देखने से लगता है कि यह एक सुनिश्चित योजनाबद्ध तरीके से किया गया ग्रेनेड हमला है। अमृतसर देहात पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के समस्त इलाकों को कब्जे में लेते हुए तेजी से जांच शुरू कर दी और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फोटोज को खंगाला जा रहा है।

पंजाब सरकार की तरफ से राजकुमार वेरका ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद निरंकारी भवन के सेवादारों के साथ दुख सांझा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सूबा सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राजासांसी में हुए बम धमाके के कारण अमृतसर के समस्त धार्मिक स्थल सचखंड श्री दरबार साहिब, दुर्गायाणा मंदिर रामतीर्थ समेत समस्त स्कूल-कालेज और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए है।

18 ldh 2

इस दौरान निरंकारी भवन में हुए धमाके के बाद घटना स्थल का जायजा लेने के लिए जिला डिप्टी कमीश्रर कमलदीप सिंह संगा भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मोके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि 19 लोगों के जख्मी होने के बारे में बताया है। उनके मुताबिक जख्मियों कोअलग-अलग अस्पतालों में इलाज हेतु दाखिल करवाया गया है, इनके अलावा केबिनेट मंत्री सुखविंद्र सिंह सुख सरकाररिया और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत चावला ने भी घटना स्थल का दौरा किया।

ख्ुाफिया एजेंसयिों की तरफ से पिछले कई दिनों से पंजाब में आतंकवादियों के मोजूद होने के इनपुट मिल रहे थे जबकि अमृतसर में खतरनाक आतंकवादी जाकिर मूसा को देखे जाने की खबरें भी मिली थी और हाल ही में कुछ हथियारबंद लोगों ने पठानकोट से एक गाड़ी को भी छीना था । पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच में जुट गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।

पंजाब सरकार देगी मारे गए लोगों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये, घायलों का होगा मुफ्त इलाज
पंजाब सरकार ने घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने की घोषणा की है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बम धमाके में मारे गए लोगों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का मुफ्त इलाज होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और डीजीपी को पूरे राज्य में सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करने का निर्देश दिया है।

250 श्रद्धालु सुन रहे थे सत्संग, धमाके के बाद मची अफरातफरी
बार्डर जोन के आइजी सुरिंदर पाल सिंह परमार ने बताया कि सत्संग में 250 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। उन्होंने बताया कि दो से तीन युवक सत्संग के दौरान आए और वहां ग्रेनेट फेंका। उन्होंने बम धमाके में तीन लोगों की मौत और 15- से 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। अमृतसर और आसपास के जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इस धमाके के बाद पंजाब के सभी शहरों सहित दिल्ली और अन्य आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बॉर्डर जोन के आइजी सुरिंदर पाल सिंह परमार सभी कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घायलों को पास के सिविल अस्पताल और अमृतसर के गुरु नानकदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि धमाका करीब 12 बजे हुआ। धमाका उस समय हुआ जब निरंकारी भवन में सत्संग चल रहा था। इसी दौरान तीन युवकों ने मंच पर बम फेंक दिया। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सत्संग में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निरंकारी भवन में सत्संग कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और और उन्होंने मंच की ओर ग्रेनेड नुमा बम फेंक दिया। इसके बाद दोनों युवक बाइक पर ही फरार हो गए। बम के फटने से कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। धमाके की चपेट में कई लोग आ गए।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने घायलों को संभाला और उनको अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है और धमाका करने वालों की तलाश कर रही है।

अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल घायलों ने बताया कि वह सत्संग सुन रहे थे। इसी दौरान तीन युवकों ने अंदर प्रवेश किया। एक युवक ने मंच के पास बम फेंका। जमीन पर गिरते ही बम ब्लास्ट हुआ। बम का एक हिस्सा दाईं तरफ और दूसरा बाई तरफ चला गया। इसके बाद निरंकारी भवन खून से सन गया। गुरदासपुर बटाला की तरफ जाने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी गई है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।