अमेरिका: पंजाबी परिवार की हत्या मामले में सीएम भगवंत मान ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका: पंजाबी परिवार की हत्या मामले में सीएम भगवंत मान ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

अमेरिका के कैलिफोर्निया में पंजाब के जिस फैमिली की किडनेपिंग हुई थी, उन चार सदस्यों का शव पुलिस

अमेरिका के कैलिफोर्निया में पंजाब के जिस फैमिली की किडनेपिंग हुई थी, उन चार सदस्यों का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसके बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले पर शोक व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय की मांग की है। इंडियन परिवार के चारो सदस्यों को कैलिफोर्निया के हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से 3 अक्टूबर को हथियार के बल पर अगवाह किया गया था, जिनके शव पुलिस को बगीचे में मिले है। मृतकों में जसदीप सिंह, जसलीन कौर, अरूही धेरी और अमनदीप का नाम शामिल है। 
पंजाब सीएम ने किया ट्ववीट 
एक रिपोर्ट के अनुसार सीएम मान ने अपने ट्ववीट में लिखा – “कैलिफोर्निया में एक आठ महीने के बच्चे सहित चार भारतीयों की हत्या की खबर मिली है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी अपील है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। “
1665051584 screenshot 2
सुखबीर सिंह बादल ने भी जताया शोक 
 वही, पंजाब सीएम के अलावा शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्ववीट में लिखा – “आठ माह की बच्ची आरोही, उसके माता-पिता और चाचा अमनदीप सिंह की अपहरण और हत्या दुनिया भर में पंजाबियों के लिए चिंता का विषय है। मैं डॉ एस जयशंकर से आग्रह करता हूं कि वे अमेरिकी प्रशासन के साथ भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाएं। “
1665051606 screenshot 3
पंजाब का रहने वाला था मृतक परिवार 
बता दें, इस मामले को लेकर भारत में भी काफी बवाल मचा हुआ है। कहा जा रहा कि मृतकों का अमेरिका में अपना ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। वो लोग काफी समय से यही रह रहे थे, जबकि वो मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव के रहने वाले थे। वही, अब तक पुलिस ने इस मामले में किसी संदिग्ध का नाम नहीं लिया है, लेकिन जब परिवार का अपहरण हुआ था, तब पुलिस अधिकारियों द्वारा 48 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उस संदिग्ध ने खुद की जान लेने का प्रयास किया था, लेकिन उसकी जान बच गई और अभी वो हॉस्पिटल में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।