अंतरराष्ट्रीय खेलों की समस्त तैयारियां मुकम्मल : ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट NRI एलेक्सी ग्रेवाल भी होंगे मौजूद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतरराष्ट्रीय खेलों की समस्त तैयारियां मुकम्मल : ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट NRI एलेक्सी ग्रेवाल भी होंगे मौजूद

NULL

लुधियाना : देश की आजादी से पहले अंग्रेजों के जमाने में शुरू हुई मिनी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के नाम से विख्यात 82वें किला रायपुर खेल मेले का आगाज़ शुक्रवार को किला रायपुर के गांव में धूमधाम से शुरू होगा, जोकि 2 फरवरी से आरंभ होकर 4 फरवरी तक चलेगा। यह जानकारी ग्रेवाल स्पोट्र्स एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरु नानक स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। जिसमें आयोजक ग्रेवाल स्पोटर्स एसोसिएशन के प्रमुख प्रबंधक प्रधान गुरशनदीप सिंह ग्रेवाल और चीफ आर्गेनाईजर सुखवीर सिंह ग्रेवाल ने दी।

गुरशनदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि सालों से चले आ रहे इस मेले में इस बार भी खास रंगत जोडऩे की कोशिश की गई है। पंजाबी कल्चर के साथ साथ इस बार मेले में राजस्थानी कल्चर देखने को मिलेगा, वहां के कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा राजस्थान की रूरल गेम्ज़ भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। जबकि मेले में एथलेटिक्स से संबंधित पुरात्तन प्रतियोगिताओं को भी जोड़ा गया है, वहीं पंजाब की रूरल गेम भी खास रहेंगी, जिसमें रस्सा कसी, मुंह के साथ हल उठाना, पत्थर छाती पर उठाना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तीनों दिन पंजाबी गायकों के खुले अखाड़े सजाए जाएंगे। 2 फरवरी को पंजाबी कलाकार हरबंस सहोता, 3 फरवरी को अमरिंदर बोबी और गीता जैलदार, 4 फरवरी को जतिंदर डेहलों और अंग्रेज अली परफार्म करेंगे।

पहली बार होगी लड़कियों की कबड्डी व हॉकी गेम
आयोजको ने बताया कि मेले में पहली बार लड़कियों के कबड्डी तथा हॉकी मुकाबले होंगे। कबड्डी में दोनो नेशनल और पंजाब स्टाइल कबड्डी होंगी। जबकि इससे पहले लडक़ों की कबड्डी व हॉकी हर साल करवाई जाती है, इसमें विजेता टीम को 100 तोले का हॉकी कप दिया जाएगा। इसके अलावा इस बार ट्रैक्टर रेस भी होगी, जिसमें ट्रेक्टर के पिछले तवी बांध कर गोल-गोल चक्कर लगाने होंगे। यह टाइम वाली ट्रेक्टर रेस होगी। जो कम समय में चक्कर लगाएगा वह विजेता घोषित किया जाएगा।

एनआरआई एलैक्सी ग्रेवाल खिलाडिय़ों का बढ़ाएंगे हौंसला
अमेरिका में जन्मे एनआरआई पंजाबी एलैक्सी ग्रेवाल इस बार खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करेंगे। जोकि व्यक्तिगत कैटागरी में समर ओलंपिक गेम्ज़ 1984 में रोड साईक्लिंग में गोल्ड मैडल जीते थे। गौर हो कि वह पहले अमेरिकन व इंडियन है जिन्होंने ओलंपिक रोड साईक्लिंग में गोल्ड मैडल जीता था। उन्होंने 3 फरवरी को मेले में एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उनके साथ 100 मीटर हर्डल में मैडल विजेता व अर्जुन अवार्डी गुरबचन सिंह रंधावा और द्रोणाचार्या अवॉर्ड विजेता बॉक्सर गुरबख्श सिंह को भी सम्मान दिया जाएगा।

– सुनीलराय कामरेड, रीना अरोड़ा

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।